Antim Box Office Collection Day 1: सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिम' की हुई धुंआधार शुरुआत, बड़े परदे पर फिर चढ़ा सलमान का जादू

सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) स्टारर 'अंतिम' (Antim) ने बड़े परदे पर धुंआधार ओपनिंग की है. फिल्म 'अंतिम' की पहले दिन की कमाई ने जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
salman khan antim box office collection

सलमान खान की 'अंतिम' ने पहले दिन की करोड़ों की कमाई ( Photo Credit : Social Media)

सलमान खान (Salman khan), आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और महिमा मकवाना (Mhima Makwana) की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. सलमान की इस फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच क्रेज था और इसका असर पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला. 'अंतिम' की पहले दिन की कमाई को लेकर बॉक्स 'ऑफिस इंडिया डॉट कॉम' ने अनुमान लगाया है कि इसने 4.50 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से इसे अच्छी ओपनिंग मानी जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Satyamev Jayate 2 Box Office Collection: जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, अब तक हुआ इतना कलेक्शन

सलमान खान की अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim) की कमाई वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को और बढ़ेगी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि ऐसा माना जा अर्ह अहै कि फिल्म की पहले दिन की कमाई और भी अच्छी हो सकती थी. अगर फिल्म के सामने अक्षय और जॉन की फिल्म ना होती. लेकिन दर्शकों के बीच सलमान खान का एक अलग रुतबा है और आने वाले दिनों में इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी साफ़ तौर पर देखने को मिलेगा.

बता दें कि, सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' (Antim) को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सलमान का एक बिल्कुल अलग अवतार देखने मिल रहा है, जो एक शांत दिमाग वाला सिख पुलिस वाला है, जो अपना आपा नहीं खोता है, लेकिन चीजों को एक अलग तरीके से संभालता है, जो कि सलमान के अन्य कैरेक्टर्स के पास्ट में भी रहा है. फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'अंतिम' को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं और इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • सलमान की 'अंतिम' पड़ी जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' पर भारी 
  • 'अंतिम' की पहले दिन की कमाई 'सत्यमेव जयते 2' से ज्यादा 

Antim Box Office Collection Day 1 antim box office collection first day Aayush Sharma Antim Collection Antim first day collection Salman Khan Antim: The Final Truth
      
Advertisment