बाहुबली (Bahubali) फेम एक्टर Prabhas और अभिनेत्री Pooja Hegde की मच अवेटिड फिल्म 'राधे श्याम' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. फिल्म का पहला गाना 'आशिकी आ गई' (Aashiqui aa gai) बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही यह गाना चर्चा में आ गया है. अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज में यह रोमांटिक गाना सुनकर फैंस एक बार फिर मदहोश हो रहे हैं. टी सीरीज (T series) के लेबल के तहत रिलीज किए गए इस गाने की लिरिक्स मिथुन ने लिखी है.
यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई पर लगा Umar Riaz को गलत ढंग से छूने का आरोप, Video में देखें सच्चाई
बीते दिनों इसका टीजर भी लॉन्च किया गया था. उसमें लोगों को एक ही पंक्ति सुनने को मिली थी, जिसके बाद से पूरे गाने के लिए फैंस की बेचैनी बढ़ गई थी.
यह गाना पूजा और प्रभास की बातचीत के एक अंश से शुरू होता है जिसमें पूजा कहती हैं "अपने आप को रोमियो समझते हो"? इसपर प्रभास जवाब देते हैं कि "उसने प्यार में जान दी थी... मैं उस टाइप का नहीं हूं". इसके बाद अरिजीत सिंह की आवाज में गाना शुरू होता है और स्क्रीन पर बारिश के बीच प्रभास और पूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आती है.
पूरे गाने में प्रभास और पूजा एक दूसरे के साथ इस कदर रोमांस करते हुए दिखते हैं कि वाकई गाना सुनने वाले के मुंह से निकल जाएगा..कि हमें आशिकी आ गई. हालांकि अंत में फिल्म के क्लाइमैक्स को सस्पेंस रखा गया है.
गाना रिलीज होने के बाद से इसे लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ ही मिनट में इसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. फैंस हमेशा की तरह आरिजीत की आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, पूरी फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक भी अपनी बेचैनी बयां कर रहे हैं. बता दें कि आगामी 14 जनवरी को यह फिल्म दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.