सपना चौधरी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, लखनऊ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

जानी मानी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) पर गिरफ्तारी की गाज गिर गई है. बुधवार को लखनऊ की एक कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
collage

Sapna Choudhary (सपना चौधरी)( Photo Credit : News Nation, Instagram@SapnaChoudhary)

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने गानों से लोगों के दिलों को धड़काती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद लखनऊ की एक कोर्ट ने डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी (Arrest Warrant Against Sapna Choudhary) कर दिया. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी (Additional Chief Judicial Magistrate Shantanu Tyagi) ने हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई तक पुलिस को एक्शन लेने के लिए कहा है. बता दें कि, मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने दिखाया ऐसा लुक लोगों ने कहा, दुनिया का सबसे खराब वार्डरोब कलेक्शन

दरअसल, सपना पर एक शो को कैंसल करने और आने वाले दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है. ये एफआईआर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी. आरोप था कि 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक का शो ऑर्गेनाइज किया गया था जहां सपना नहीं पहुंची थीं.

                                                 publive-image

इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय जैसे नाम भी शामिल हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट के सामने पेश करेगी, क्योंकि इस मामले पर कोर्ट को सपना के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए उनकाकोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सपना ने एफआईआर होने के बाद शिकायत को खारिज करने के लिए आवेदन दिया था, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: 'Jai Bhim' स्टारर सूर्या को मिल रही हमले की धमकी, बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

दरअसल, सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज हुआ ये मामला करीब 4 साल पुराना है. सपना चौधरी के खिलाफ 14 अक्टूबर साल 2018 में आशियाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई थी. आरोप है कि इस प्रोग्राम के लिए दर्शकों ने 300-300 रुपए देकर टिकट खरीदा था. सपना चौधरी के इस शो को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे लेकिन जब 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आई तो दर्शकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था. आरोप है कि हंगामे के बाद भी लोगों के पैसों को नहीं लौटाया गया.

sapna chaudhary controversies sapna chaudhray songs bollywood latest news Sapna Chaudhary lucknow court against sapna Lucknow court sapna chaudhray arrest warrant bollywood latest news hindi
      
Advertisment