फिल्म दंगल से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली फातिमा शेख बीते कुछ वक्त से लगातार आमिर खान संग चर्चाओं में बनी हुईं हैं. फिल्म के जबरदस्त हिट होने के बाद से दोनों के अफेयर की चर्चाओं ने खूब जोर पकड़ा था. आज भी ये अफवाहें फिल्मी जगत के गलियारियों में उतनी ही गर्माहट बरकरार किये हुए हैं. इसकी एक वजह ये भी नजर आती है कि बीते कुछ वक्त पहले ही 15 साल की सफल शादी के बाद अचानक ही आमिर ने पत्नी किरण से तलाक ले लिया. जिसके बाद से इसके पीछे फातिमा को ही वजह माना जाने लगा. लेकिन अब एक्ट्रेस फातिमा ने अपने और आमिर के रिश्ते को लेकर ऐसा खुलासा किया है जो बेहद हैरानी भरा है.
फातिमा ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि, 'मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा है...क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है. ना ही कभी भी इस तरह की बात को लेकर मैं ट्रोल की गई हूं. एक अजनबियों का झुंड, जिसे मैं जानती नहीं हूं, मिली नहीं हूं...मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं, वे यह भी नहीं जानते कि क्या इसमें कोई सच्चाई है. लोग उन बातों को पढ़कर मेरे बारे में अपनी राय बना रहे हैं कि मैं एक अच्छी इंसान नहीं हूं. अगर आपको सच जानना है तो मेरे पास आइए, मैं बताती हूं.'
फातिमा ने आगे कहा कि, ' ये सारी बातें मुझे परेशान करती हैं... क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग गलत चीजों को मानें. अगर मैं असलियत में हरामी हूं तो लोगों को मेरी असलियत देखनी चाहिए. लेकिन अगर मैं नहीं हूं, तो मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे एक बुरे इंसान के तौर पर देखें. लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है. फिर भी, कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं.'
बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान और फातिमा सना शेख के कथित अफेयर की अफवाहें 2016 से 2019 के बीच काफी चर्चा में थीं. इंटरनेट पर दोनों की कई तस्वीरें इन कुछ सालों के दौरान वायरल हुई थीं. दोनों को एक-दूसरे के साथ कई बार मुंबई में स्पॉट भी किया गया था. 2016 में ही आमिर खान और उनकी दंगल की को-स्टाफ फातिमा सना शेख की डेटिंग अफवाहों की बात सामने आने लगी थी.
इतना ही नहीं, आमिर और फातिमा की अफेयर की अफवाहें तब और भी ज्यादा तेज हो गई थीं जब आमिर खान ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए आदित्य चोपड़ा को फातिमा का नाम सजेस्ट किया था. आमिर खान ने आदित्य चोपड़ा से फिल्म में फातिमा सना सेख को कास्ट करने की सिफारिश की थी. हालांकि, इस खबर के सामने आते ही किरण राव ने बयान जारी कर कहा था कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिमा को कास्ट करने का फैसला अकेले आमिर खान का नहीं था.