logo-image

शराब के लिए लंबी लाइन को लेकर आमने-सामने आ गए रामगोपाल वर्मा और सोना मोहापात्रा

फेमस निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) और सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) के बीच ट्विटर पर एक तस्वीर को लेकर ट्वीट की वार शुरू हो गई

Updated on: 05 May 2020, 11:20 AM

नई दिल्ली:

लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे फेज में शराब, पान और गुटखा की दुकानें खुलने से एक तरफ जहां कुछ लोग खुश हैं वहीं दूसरी तरफ लोग सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारे आजकल हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते हैं ऐसे में शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ की तस्वीरें देखकर ये फेमस सेलेब्स रिएक्शन (Bollywood Reaction) सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. वहीं कुछ सेलेब्स तो आपसे में इस मामले पर लड़ भी गए. दरअसल, फेमस निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) और सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) के बीच ट्विटर पर एक तस्वीर को लेकर ट्वीट की वार शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर होगा 'रामायण' का प्रसारण

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड स‌िंगर सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) और राम गोपाल वर्मा की. राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में कुछ लड़कियों के शराब के लिए कतार में खड़ी होने वाली वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन हैं? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं.' शायद राम गोपाल वर्मा अपने इस ट्वीट में कहना चाह रहे थे कि शराब के चलते घरेलू हिंसा को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में महिलाओं को शराब नहीं पीनी चाहिए.

राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट सोना मोहापात्रा को रास नहीं और उन्होंने जमकर खरीखोटी सुना दी. सोना ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है, जहां असल में शिक्षा मिलती है. ताकि आप ये समझ सकें कि आपका ट्वीट लैगिंक भेदभाव एवं अनुचित नैतिकता से भरा हुआ है. औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है. हां, किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अध‌िकार नहीं है.' दोनों की इस ट्विटर जंग पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown: चित्रांगदा सिंह कर रहीं लघु फिल्म पर काम

वहीं मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने भी शराब की दुकाने खुलने पर रिएक्शन देते हुए अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता ऐसी क्या जल्दी थी जो शराब की दुकान खोली गयी और ये कोई जरूरत का सामान भी नहीं  ये बहुत ही ज्यादा खराब आइडिया है. इससे माहौल खराब होगा और घरेलू हिंसा, बच्चों के प्रति हिंसा बढ़गी.'

रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए लिखा, 'बहुत अच्छा अब पान और गुटखे की दुकानें खुलेंगी! थूकना फिर शुरू हो जाएगा. बेहतरीन.'

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'ये लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी. बेवकूफ लोग.. शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये.'

शराब की दुकानें खुलने पर मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी अपान रिएक्शन दिया है. जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से इसके परिणाम विनाशकारी आएंगे. सर्वे के मुताबिक इन दिनों घरेलू हिंसा बेहद बढ़ गई है. ऐसे में शराब महिलाओं और बच्चों के लिए मौजूदा वक्त को और भी डरावना बना देगी.'