logo-image

फ्लाइंग सिख 'मिल्खा सिंह' के निधन पर बॉलीवुड भी गमगीन

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ने कहा कि मिल्खा सिंह की विरासत बेजोड़ रहेगी और उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस की जाएगी. एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लिखा कि 'आपसे मिलकर सम्मानित महसूस किया था सर, हम सभी के दिलों में आप हमेशा रहेंगे!

Updated on: 19 Jun 2021, 08:30 AM

highlights

  • मिल्खा सिंह के निधन पर बॉलीवुड जगत में शोक
  • तमाम फिल्मी सितारों ने मिल्खा सिंह के निधन पर जताया शोक
  • कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे मिल्खा सिंह

नई दिल्ली:

फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) के नाम से मशहूर भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का निधन हो गया. वह 91 साल के थे. कोरोना वायरस से एक महीने लंबी लड़ाई के बाद चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में उनका निधन हो गया. अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना के कारण उनकी पत्नी का निधन हुआ था. मिल्खा सिंह कोरोना से जूझ रहे थे. हालांकि अभी हाल ही में उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने पर  उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. इस अस्पताल में मिल्खा सिंह ने आखिरी सांस ली. 

ये भी पढ़ें- कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद, शेयर किया पोस्ट

पद्मश्री मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में मिल्खा सिंह के संघर्ष को दिखाया गया था. मिल्खा सिंह के निधन पर बॉलीवुड ने भी गम के सागर में डूब गया है. तमाम बॉलीवुड सितारों ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताया है. मिल्खा सिंह के निधन पर सात समंदर पार बैठीं प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ अपनी पहली मुलाताक को याद करते हुए लिखा कि 'गर्मजोशी और स्वागत, आपने हमारी पहली मुलाकात को स्पेशल बना दिया था. मैं आपकी श्रेष्ठता से प्रेरित हूं. आपकी विनम्रता से प्रभावित हूं. हमारे देश के लिए आपके योगदान से प्रभावित हूं. ओम शांति मिल्खा जी. परिवार के लिए प्यार और प्रार्थना.'

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ने कहा कि मिल्खा सिंह की विरासत बेजोड़ रहेगी और उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस की जाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'फ्लाइंग सिख अब व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी विरासत बेजोड़ रहेगी... मेरे लिए एक प्रेरणा... लाखों लोगों के लिए प्रेरणा. आपकी आत्मा को शांति मिले मिल्खा सिंह सर.'

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज 'अश्लील' में सेक्स एडिक्ट की भूमिका निभा रहे हैं कपिल खादीवाला

वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लिखा कि 'आपसे मिलकर सम्मानित महसूस किया था सर, हम सभी के दिलों में आप हमेशा रहेंगे! जब भी हमें प्रेरणा की जरूरत होगी, 'भाग मिल्खा भाग' हमारे कानों में गूंजता रहेगा.' रवीना टंडन ने एक मिल्खा सिंह के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते एक और ट्वीट में लिखा कि 'हिंदुस्तान के सच्चे ब्लू सन से मिली थी. मिल्खा सिंह द फ्लाइंग सिख, सैल्यूट, रिस्पेक्ट.'