/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/29/aryan-gauri-73.jpg)
आर्यन खान की जमानत पर सेलेब्स का रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @___aryan___ Instagram)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन को जमानत मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. 23 साल के आर्यन खान (Aryan Khan) अब 13 नवंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मन्नत में मनाएंगे. जब आर्यन खान (Aryan Khan) जेल में कैद थे तो सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने उनके सपोर्ट में आवाज उठाई थी. वहीं अब आर्यन को जमानत मिलने के बाद भी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. आर्यन की जमानत की खबर सामने आते ही मलाइका अरोरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, 'थैंक्यू गॉड.'
यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत मिलते ही प्यार लुटाती दिखीं सुहाना, शेयर की बचपन की Photo
सोनू सूद (Sonu Sood) ने जमानत की खबर के बाद ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आर्यन या शाहरुख खान का नाम लिए बिना लिखा, 'समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती.'
समय जब न्याय करता है,
— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।
एक्टर आर माधवन ने लिखा, 'धन्यवाद भगवान, एक पिता होने के नाते मुझे राहत मिली. भगवान करें अच्छी और पॉजीटिव चीजें हों.'
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट में लिखा, 'Finally.'
आर्यन खान (Aryan Khan) को 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पार्टी पर छापेमारी के दौरान एनसीबी (NCB) ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. चूंकि एनसीबी (NCB) ने छापेमारी के दौरान आर्यन से ड्रग्स का कोई पदार्थ जब्त नहीं किया था, इसलिए उन्हें अब जमानत मिल गई है. आर्यन की जमानत याचिका एक बार सेशन कोर्ट में और दूसरी बार स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में खारिज हुई थी. इसके बाद आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया और जमानत याचिका की सुनवाई 2 दिनों के लिए स्थगित करने के बाद, कोर्ट ने आखिरकार आर्यन को जमानत दे दी.
HIGHLIGHTS
- आज आर्यन खान जेल से रिहा होंगे
- आर्यन खान अब मन्नत में मनाएंगे जन्मदिन
- आर्यन खान के लिए सेलेब्स पोस्ट शेयर कर रहे हैं