/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/29/suhana-khan-latest-photo1-50.jpg)
सुहाना खान पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @suhanakhan2 Instagram)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के परिवार के लिए आज के दिन बेहद खास है. शाहरुख और गौरी के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज जेल से बाहर आ रहे हैं. कल जमानत मिलने के बाद शाहरुख की बेटी और आर्यन खान की छोटी बहन सुहाना खान (Suhana Khan) ने एक प्यारी सी तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. सुहाना की ये तस्वीर आर्यन और सुहाना की बचपन की यादों से भरी हुई है. तस्वीर में आर्यन खान और सुहाना अपने पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सुहाना खान (Suhana Khan) की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करते हुए भाई-बहन की इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. सुहाना की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. सुहाना खान ने प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आई लव यू.'
यह भी पढ़ें: भाई आर्यन की जमानत की खबर पर, छोटे भाई अबराम का चौकाने वाला रिएक्शन
वहीं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट मे पूजा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'ईश्वर है, आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए शुक्रिया. सत्य की जीत होती है.'
बता दें कि एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित रेव पार्टी पर छापा मारने के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ अन्य पांच को 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था. अगले दिन (3 अक्टूबर) उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और पिछले 27 दिनों से वे अपने-अपने घर से दूर हैं. इस मामले ने समूचे देश का ध्यान खींचा है. बाद में जांच के दौरान एनसीबी ने और 12 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कुछ को विशेष एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
HIGHLIGHTS
- सुहाना खान ने आर्यन के साथ शेयर की तस्वीर
- सुहाना और आर्यन पिता के साथ नजर आ रहे हैं
- सुहाना ने भाई की जमानत के बाद शेयर किया है पोस्ट