Advertisment

भाई आर्यन की जमानत की खबर पर, छोटे भाई अबराम का चौकाने वाला रिएक्शन

किंग खान (Shahrukh Khan) के घर दौड़ी खुशी की लहर.आखिर कार बेटे आर्यन खान को जमानत मिल ही गई. जिसकी खुशी हर कोई जाहिर कर रहा है. सभी अपनी- अपनी तरह से खुशी जाहिर कर रहे हैं. कोई फोटोज शेयर करके कोई कुछ उनकी बातों को साझा करके.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
1002898 aryan abram re

Abram Khan( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

किंग खान (Shahrukh Khan)के घर दौड़ी खुशी की लहर. आखिर कार बेटे आर्यन खान को जमानत मिल ही गई. जिसकी खुशी हर कोई जाहिर कर रहा है. सभी अपनी- अपनी तरह से खुशी जाहिर कर रहे हैं. कोई फोटोज शेयर करके कोई कुछ उनकी बातों को साझा करके. कई दिनों बाद गौरी की मन्नत भी रंग लाई है. जहां सभी आर्यन के बेल की खुशी जाहिर कर रहे थे. तो छोट भाई अबराम कहां पीछे रहते .वो अपने भाई के जेल से बाहर होने की खुशी में झूमते हुए नजर आए. दरअसल किंग खान के लाडले को क्रूज ड्रग मामले में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जो उनके परिवार के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. जिसको उनके छोटे भाई अबराम को देख कर पता लगाया जा सकता है. अबराम घर में खुशी से झूमते नजर आए है. वाकई यह खबर हर किसी के लिए बेहद अच्छी खबर थी खासतौर पर उनके लिए जो किंग खान के बडे़ वाले फैन है. 

भाई की जमानत पर अबराम ने जाहिर की मन्नत से अपनी खुशी

आपको बता दें  इस खबर के आने के बाद अबराम को बालकनी में देखा गया था. और अपने घर के बाहर आए हुए फैंस और मीडिया कर्मी को हाथ हिलाते हुए नजर आए. और वो काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे. जैसे भाई आर्यन को अदालत से जमानत मिली  वैसे ही कुछ समय बाद अबराम घर के बाहर देखा गया था.  उनके साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे. जिसके बाद वो फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आए. वो बालकनी में खड़े होकर तब तक हाथ हिलाते रहे जब तक उनकी नैनी उन्हें अंदर नहीं लेकर गईं, यह देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. 

यह भी जानें -Facebook का नाम अब हो गया Meta, जुकरबर्ग ने की रीब्रांडिंग पहल

बतादें आर्यन खान के साथ ड्रग्स मामले में अन्य दो आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई हैं. इस खबर के आने बाद मन्नत के बाहर भी फैंस इसका जश्न मनाते हुए नजर आए. बता दें कि 3 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था, जिसे सुनने के बाद हर किसी के पैर से जमीन खीसक गई थी. हालांकि अब आर्यन को जमानत मिल गई है. 

AryanKhanBail shahrukhkhan AbramKhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment