20 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, तस्वीर देखकर लोगों को याद आए जवानी के धर्मेंद्र

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल (Boby Deol Son Aryaman Deol) आज 20 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पिता बॉबी देओल ने उनकी तस्वीर शेयर की है. आर्यमान देओल (Aryaman Deol) की तस्वीर को देखकर लोगों को जवानी के धर्मेंद्र (Dharmendra) याद आ गए हैं. 

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Boby Deol Son

Boby Deol Son( Photo Credit : फोटो- @iambobbydeol Instagram)

फिल्म इंडस्ट्री में देओल परिवार का अपना अलग ही रुतबा है. इस खानदान की तीसरी पीढ़ी के तौर पर धर्मेंद्र (Dharmedra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने फिल्मों में कुछ साल पहले ही एंट्री ले चुके हैं और सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल (Ravjeer Deol) भी आने को तैयार हैं. देओल परिवार के फैन्स अभी तक सनी देओल के बेटों को देख चुके हैं. लेकिन आज बॉबी देओल के बेटे की झलक भी उनको देखने को मिल गई है. बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल (Boby Deol Son Aryaman Deol) आज 20 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पिता बॉबी देओल ने उनकी तस्वीर शेयर की है. आर्यमान देओल (Aryaman Deol) की तस्वीर को देखकर लोगों को जवानी के धर्मेंद्र याद आ गए हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर पर भड़के डायरेक्टर अशोक पंडित, किया ये Tweet

बॉबी ने अपने बेटे आर्यमन संग कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कर उसे जन्मदिन की बधाई दी है. बॉबी ने आर्यमन को अपना एंजल बताया है. इस खूबसूरत पोस्ट पर सेलेब्स ने भी आर्यमन को जन्मदिन की बधाई दी है. बॉबी के इस पोस्ट पर चंकी पांडे, दर्शन कुमार, अंकुर भाट‍िया, सच‍िन श्रॉफ, ट्व‍िंकल खन्ना, साकिब सलीम सहित फैंस ने आर्यमन को बर्थडे विश किया है. ट्व‍िंकल ने बॉबी के बेटे को 'Stunner' कहा तो सच‍िन ने भी उन्हें 'सुपरस्टार' बताया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

आर्यमान की तसवीर देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके लुक की तुलना दादाजी धर्मेंद्र से तो किसी ने टॉम क्रूज की. वहीं लगातार फैंस आर्यमान के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. आर्यमान के लुक्स की तुलना कई लोगों ने धर्मेंद्र से की है वहीं कुछ लोग उन्हें लिटिल टॉम क्रूज भी बोल रहे हैं. बता दें कि आर्यमान न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. बीते साल लॉकडाउन लगने से पहले ही वह भारत आ गए थे. 

ये भी पढ़ें- नाबालिग से रेप केस में फंसे एक्टर पर्ल वी पुरी को मिली जमानत

वहीं एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था कि उनका बेटा फिलहाल सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही फोकस कर रहा है. उन्होंने कहा था कि मैं खुशनसीब हूं कि वह लॉकडाउन से पहले भारत वापस आ गया. घर पर हम बिजी रहने के लिए गेम्स खेलते हैं और अपने जिम में वर्कआउट करते हैं. वहीं भविष्य में उन्हें इस बात पर यकीन है कि वह एक्टर बनना चाहेगा. वहीं सनी देओल के बेटे करण सिंह देओल 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • आर्यमान देओल को कई सितारों ने विश किया बर्थडे
  • आर्यमान के लुक्स की फैन्स तारीफ कर रहे हैं
  • न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं आर्यमान
Aryaman Deol Birthday Boby Deol धर्मेंद्र-बॉबी देओल बॉबी देओल का बेटा आर्यमान देओल-धर्मेंद्र Boby Deol Son Aryaman Deol Boby Deol Son aryaman deol आर्यमान देओल आर्यमान देओल जन्मदिन Aryaman Deol and Boby Deol Aryaman Deol Dharmendra
      
Advertisment