/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/08/dharmendrabirthday-19.jpg)
बॉबी देओल ने धर्मेंद्र को जन्मदिन की दी बधाई( Photo Credit : फोटो- @iambobbydeol Instagarm)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र (Dharmendra) को बधाई दे रहे हैं. धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी सोशल मीडिया पर पिता को विश किया है. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने धर्मेंद्र के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें नन्हे बॉबी अपने पापा के गाल को चूमते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस प्यारी तस्वीर को सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भारत बंद पर किया ट्वीट, बोलीं- लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं...
धर्मेंद्र को विश करते हुए बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लिखा, 'लव यू पापा...हैप्पी बर्थडे. बॉबी देओल (Bobby Deol) के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra) को उनकी बिटिया ईशा देओल (Esha Deol) ने भी विश किया है. ईशा ने लिखा, 'हमेशा आपका यह हाथ थामे रहूं. लव यू पापा. हैप्पी बर्थडे. आपको ढेर सारी खुशियों और सेहतमंद रहने की ढेर सारी दुआएं.'
यह भी पढ़ें: सैफ की 'भूत पुलिस' की शूटिंग हुई पूरी, करीना ने हिमाचल को कहा- अलविदा
8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में जन्मे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र (Dharmendra) ने अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा समय सिनेमा को दिया है. धर्मेद्र (Dharmendra) फिल्मों में आने से पहले रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते थे. धर्मेद्र (Dharmendra) के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेद्र (Dharmendra) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में की थी. लेकिन अभिनेता धर्मेद्र (Dharmendra) को 'फूल और पत्थर' से पहचान मिली थी.
Source : News Nation Bureau