/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/18/captureytjj-96.jpg)
नेहा भसीन ( Photo Credit : social media)
बिग बॉस 15 फेम सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin Birthday) का आज जन्मदिन है.उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिवकर अपना 40वां जन्मदिन मनाया. बर्थडे पर नेहा भसीन स्टिलेट्टो-थीम वाला केक काटा और पार्टी में टेबल पर डांस किया. पार्टी में हिमेश रेशमिया, रश्मि देसाई (Rashami Desai) राजीव अदतिया और उमर रियाज को अपनी पत्नी कोमल के साथ देखा गया. वहीं बिग बॉस ओटीटी फेम अभिनेता राकेश बापट ने नेहा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टेबल पर एम्पलीफायर गाने पर डांस कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय क्रेजी बेबी, पागल रहो, खुश रहो." साथ ही बर्थडे गर्ल नेहा सफेद टॉप और थाई स्लिट वाली स्कर्ट में नजर आ रही हैं.
वहीं रश्मि देसाई पार्टी में ब्लैक स्लिट गाउन में देखीं गईं. उन्होंने अपनी और नेहा की गले मिलते हुए एक तस्वीर भी शेयर की और इसके साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “बेबी मेरी प्यारी मेरा प्यार, मेरी माता (मेरी प्यारी, मेरी देवी), मेरा अच्छा मूड खराब मूड दोस्त, तुम हमेशा खुश रहो (हमेशा खुश रहो, मेरे दोस्त), मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं तुम सबसे अच्छे इंसान बनो. मुझे तुमसे बहुत प्यार है.''
ये भी पढ़ें-Ayushmann Khurrana:आयुष्मान की ये तीन फिल्में नहीं कर पाई अच्छा परफॉर्म, जानें वजह
आसिम रियाज ने लिखा लंबा पोस्ट
वहीं पार्टी में आसिम रियाज बेज शर्ट, ब्लैक डेनिम और ब्राउन शूज में नजर आए. पार्टी से नेहा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे नेहा भसीन, आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां." वहीं नेहा के दोस्त हिमेश को नीले रंग की स्वेटशर्ट और डेनिम में देखा गया जबकि उनकी पत्नी लाल रंग की ड्रेस में थीं. नेहा को साल 2007 में 'कुछ खास है' गाने से पहचान मिली थी. उनके अन्य लोकप्रिय गीतों में मेरे ब्रदर की दुल्हन की धुनकी, सुल्तान का जग घूमया और पंजाबी गीत पानी रवि दा शामिल हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में भाग लिया था.
Source : News Nation Bureau