क्लब वर्ल्ड कप : मैनचेस्टर सिटी ने जुवेंटस को हराकर ग्रुप स्टेज में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया
15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा
कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता
क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई

बिंदास बाला निया शर्मा फिर सुर्खियों में , लिपस्टिक के इस दाग ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

निया ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जहां उनके कंधे के नीचे लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं

निया ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जहां उनके कंधे के नीचे लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं

author-image
Vijay Shankar
New Update
Nia sharma

Nia Sharma( Photo Credit : News Nation)

अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर निशा शर्मा फिर से सुर्खियों में हैं. टीवी की दुनिया में ही नहीं बल्कि पूरे इंटरटेंनमेंट जगत में उनका बिंदास अंदाज बाकी लोगों से उन्हें अलग बनाता है. निया उन चुनिंदा लोगों में शुमार हैं जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों तरह से लेस्बियन किस करते हुए कैमरे में कैद हो चुकी हैं. इस किस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी हुआ था. अब एक बार फिर निया ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद वह लोगों का ध्यान खींच रही हैं. निया ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जहां उनके कंधे के नीचे लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं. बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर निया की इस तस्वीर को 1.5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. पिंक कलर की ड्रेस में निया पूरी तरह हॉट दिख रही हैं. तस्वीर में निया के कंधे के नीचे साफ तौर पर एक लिपस्टिक का निशान नजर आ रहा है. इस निशान को देखकर लोगों को एक बार फिर उनका लेस्बियन किस याद कर रहे हैं.  वेबसीरीज 'ट्विस्टेड'  को रिलीज हुए भले ही तीन साल से ज्यादा समय बीत गया हो, लेकिन निया शर्मा के करियर में ट्विस्ट लाने वाली इस सीरीज का एक सीन आज भी चर्चा में रहता है. यह सीन था जिसमें निया शर्मा ईशा शर्मा और  ईशा शर्मा किस करती नजर आती हैं.  कुछ समय पहले ईशा शर्मा के संग इस इंटीमेट सीन को लेकर निया ने नया बयान दिया था, जो जमकर वायरल भी हुआ. निया शर्मा ने कहा, 'मैंने ट्विस्टेड में उस समय किसिंग सीन दिए हैं जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इतना फेमस नहीं था, लेकिन अब ओटीटी का ओहदा काफी बढ़ चुका है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : निया शर्मा ने पहना इतना छोटा टॉप कि हो गया हंगामा

 

जन्मदिन पर अपने फैंस से यह की थी रिक्वेस्ट

आपको बता दें कि हाल ही में निया ने फैंस से उनके जन्मदिन पर तोहफे न भेजने के लिए रिक्वेस्ट की है। निया शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फैंस के लिए खास पोस्ट लिखा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'मेरे प्रिय फैंस, शुभचिंतक.. मुझे पता है कि आप लोग फिर से प्लान बना रहे हैं और मेरे जन्मदिन (17 सितंबर) को पिछले 10 वर्षों की तरह खास बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी और विनम्र हूं.. मुझे कभी भी इस तरह का प्यार नहीं मिला है।' 

HIGHLIGHTS

  • पिंक कलर की ड्रेस में पूरी तरह हॉट दिख रही हैं निया
  • इस तस्वीर को 1.5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं
  • सोशल मीडिया पर बोल्डनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं

 

 

Nia Sharma निया शर्मा Instagram इंस्टाग्राम किस kiss फोटो वायरल sensation सनसनी Photo viral हेडलाइंस
      
Advertisment