logo-image

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने आधिकारिक (वेरीफाइड) ट्विटर हैंडल के माध्यम से खुद इसकी जानकारी शेयर की है

Updated on: 04 Aug 2020, 06:34 PM

नई दिल्ली:

बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य निवासी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने संबंधी औपचारिक अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है और साथ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने आधिकारिक (वेरीफाइड) ट्विटर हैंडल के माध्यम से खुद इसकी जानकारी शेयर की है.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह द्वारा पटना में स्वर्गीय सुशांत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.'

यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: मुंबई में रिया चक्रवर्ती के सीए से ईडी ने की पूछताछ

मंगलवार सुबह ही नीतीश ने इसकी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था, 'सुशांत के पिता केके सिंह का कसेंट मिलते ही, मैंने पुलिस महानिदेशक को इस मामले की कागजी कार्रवाई करने और सीबीआई की अनुशंसा करने के कागजात तैयार करने के निर्देश दिए हैं.'

उन्होंने कहा कि यह मांग सभी की थी और सुशांत के पिता ने जो पटना में मामला दर्ज करवाया था, उसकी जांच यहां की पुलिस मुंबई जाकर कर रही थी लेकिन मुंबई में यहां की टीम को सहयोग नहीं मिल रहा था. ऐसे में सभी लोगों की मांग सीबीआई जांच की थी.

यह भी पढ़ें: हम एक ही मां की कोख से पैदा क्यों नहीं हुए, दिलीप कुमार को लेकर धर्मेंद्र ने कही ये बात

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि, 'आशा है कि जल्द ही इस मामले को सीबीअई टेकल करेगा और जांच करेगी. सीबीआई का दायरा बड़ा है.'

इधर, सुशांत के भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब इस मामले में दूध का दूध और पानी हो जाएगा.

गौरतलब है कि सोमवार की शाम विधायक नीरज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और इस मामले को लेकर काफी लंबी बात की थी. बिहार विधानसभा में भी सोमवार को सुशांत आत्महत्या का मामला गूंजा था और करीब सभी दलों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.

उल्लेखनीय है कि 14 जून को सुशांत का शव उनके मुबई स्थित फ्लैट से बरामद किया गया था. इसके बाद मुबई पुलिस जांच प्रारंभ की. 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में एक मामला दर्ज करवाया औ? इसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.