बिग बॉस के शुरू होने का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे .आखिर कार उनका लम्बे समय का इंतजार भी खत्म हो चुका है.फिलहाल अभी बिग बॉस OTT प्लेटफार्म पर ही रहा है. आपको बतादें बिग बॉस के कंटेस्टेंट को आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ .लेकिन उन्होंने पहले हफ्ते से ही अपना बिग बॉस वाला रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आते ही एक दूसरे को टारगेट में लेना मजाक बनाना शुरू कर दिया है .शो के सदस्यों के इस रूप का ऑडियंस खूब जमकर लुफ्त उठा रहें है.शो के शुरूआति दौर से ही शो की चर्चा काफी तेजी से हैं बिग बॉस शो सबसे ज्यादा चलने वाले शो में से है.जल्द 'बिग बॉस 15' छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी बीच एक्ट्रेस रेखा भी इस शो से जुड़ चुकी हैं. खबरों की मानें तो अभिनेत्री रेखा बिग बॉस 15 के प्रोमो के लिए अपनी आवाज देंगी. रेखा ने कहा कि बिग बॉस एक बहुत ही नायाब शो है, जिसमें ड्रामा, एक्शन, मस्ती और रोमांच सब है . इसके अलावा आपको जीवन का एक क्रैश कोर्स करने को मिलता है. टीवी पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के प्रोमो में रेखा एक पेड़ के लिए एक विशेष वॉयसओवर करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि यह एक रोमांचकारी नया अनुभव होने जा रहा है, क्योंकि मैं एक स्पीकिंग ट्री के लिए वॉयस ओवर कर रही हूं, जिसे सलमान ने प्यार से विश्वसुंत्री नाम दिया है. जो ज्ञान, आशा और विश्वास से भरा एक जीवंत पेड़ है. सलमान के साथ काम करके मुझे हमेशा खुशी होती है और मैं उनके साथ इन अनोखे पल को साझा करते हुए खुद को धन्य महसूस कर रही हूं.
यह भी पढ़े : दरभंगा बम धमाके के तार लश्कर से जुड़े, टुंडा से पूछताछ करेगी NIA
बिग बॉस का नया सीजन ट्विस्ट और जंगल में संकट से भरा होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने से पहले प्रतियोगियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.हाल ही में घर के अंदर अक्षरा और शमिता के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. इसके बाद अक्षरा शो के अन्य कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से शमिता की बुराई करती हुई दिखीं. इसी दौरान बातों-बातों में शमिता की उम्र का मजाक भी बना दिया.उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि शमिाता शेट्टी की 42-43 साल की हैं और इंडस्ट्री में इतनी पुरानी हैं.' इसके बाद एक्ट्रेस ने शमिता को मौसी कहकर भी बुलाया
- HIGHLIGHTS
- 'बिग बॉस 15' छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट किया जाएगा
- रेखा बिग बॉस 15 के प्रोमो के लिए अपनी आवाज देंगी
- बिग बॉस OTT प्लेटफार्म पर ही रहा है
Source : News Nation Bureau