/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/08/witness-the-rifts-emerge-between-shalin-bhanot-tina-datta-and-sumbul-touqeer-tonight-in-colors-bigg-boss-16-001-17.jpg)
Bigg Boss 16: Shalin Bhanot पर भडकी Sumbul Toqeer, कहा ये( Photo Credit : Social Media)
बिग बॉस का इस साल सीजन 16 दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब जिस शो के होस्ट सलमान खान हों वो दर्शकों को पसंद ना आए ऐसा हो सकता है? खैर ,आपको बता दें कि रियलिटी शो नए ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों के बीच रुचि को बनाए रखने में अबतक सक्षम रहा है और फैंस नॉन-स्टॉप ड्रामा और कैट फाइट्स का आनंद ले रहे हैं! साथ ही हाल ही में कलर्स टीवी के एक शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट नजर आ रहे हैं, जिसमें सुंबुल अपने दोस्त शालीन से लड़ते हुए देखी जा सकती हैं.
दरअसल, बिग बॉस 16 के प्रतियोगी सुंबुल तौकीर खान और शालिन भनोट के बीच हाल ही में एक टास्क को लेकर लड़ाई हुई थी. टास्क में शालिन के सुंबुल को छोड़ टीना की मदद करने पर सुंबुल काफी नाराज थी और इसी बात को लेकर दोनो में बहस हुई. सुंबुल ने शालिन से कहा कि "जब बात सुंबुल और टीना की आति है तब आप शालिन कभी सुंबुल के लिए खड़े नहीं होते हैं". जिसके जवाब में शालिन ने कहा "मैं यहां पे किसी के लिए आया नही हूं ना टीना के लिए ना सुंबुल के लिए,मेरे जो अपने है मैं उनके साथ खडा रहता हूं". बात को खत्म करते हुए सुंबुल ने कहा "आपकी एक ही दोस्त है आप वहीं पे रहो, मुझे नहीं है जरूरत आपकी, शटअप ". बता दें कि शो की प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Har Har Mahadev: शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म के खिलाफ दर्शकों पर चलाई गई लाठी, अब लिया जाएगा एक्शन
इसके अलावा, कसर्स टीवी के शेयर किए गए वीडियो पर काफी सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स भी देखने को मिले. एक यूजर ने कहा " क्यू ऐसे प्रोमो डालते हैं जब इनकी लड़ाई 1 घंटा भी नहीं टिकती". एक अन्य यूजर ने लिखा “@TouqeerSumbul जब भी शालिन से दूरी बनाए रखती है ये आदमी जान बूझ कर मुद्दा बनाने के लिए फिरसे उस्से बात करने आ जाता है....@itinadatta एंजॉय करती है....जब सुंबुंल हर्ट होती है.....वो दोनो लव ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुंबंल को अब समझ आ गया है." बता दें कि शो की प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau