Bigg boss 16:पापा की चिट्ठी के लिए फूट-फूटकर रोई सुम्बुल, राशन बचाना पड़ गया भारी

अर्चना लिविंग रूम में चिल्लाती है "सच्चाई की देवी, सच्चाई की मुहूर्त", क्योंकि प्रियंका को कन्फेशन रुम में एक कठिन निर्णय लेना है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
सुम्बुल

सुम्बुल ( Photo Credit : social media)

बिग बॉस16 (Bigg boss 16) घर में प्रतियोगियों के साथ-साथ शो के प्रशंसकों के लिए बहुत सारा ड्रामा और सरप्राइज देख रहा है. हाल ही में एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को नॉमिनेट कर सभी को चौंका दिया था आगामी एपिसोड घर के राशन को लेकर है, दरअसल घर में दो मेहमानों की एंट्री हुई है, लेकिन कंटेस्टेंट को मेहमानों से कुछ नहीं लेना है और मेहमान घर से कुछ भी ले सकते हैं. पहले देखा गया मेहमान के पास चिकन है, और शालीन (Shalin bhanot) को चिकन का शिकार बनाया गया है, वो बार बार चिकन लेकर शालीन के पास जाते हैं और लेकिन शालीन ने उनसे चाहते हुए भी कुछ नहीं कह पाते.

Advertisment

वहीं अब दूसरी तरफ वो सुम्बुल के पापा की तरफ से दिया गया खत पढ़ने लगते हैं, खत में लिखा है, “मेरी प्यारी बेटी सुम्बुल को पापा का सारा प्यार. मुस्काराती रहे तू गुलों की तरह और चहकती रहें तू बुलबुल की तरह, छोड़ दू इसको या ले लूं में?'' मेहमान सुम्बुल के पापा की तरफ से दिए गए इस खत को लेकर चले जाते है. सुम्बुल उनके चले जाने के बाद रोने लगती है.वीडियो में हम इसके अलावा बिग बॉस को प्रियंका चाहर को अंकित गुप्ता के बीच चयन करने या 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि बचाने के लिए कहते हुए भी देखते हैं. बिग बॉस प्रियंका को फैसला करने के लिए कहते हैं और उन्हें मुश्किल में छोड़ देते हैं. बिग बॉस आगे कहते हैं कि अगर वह बजर दबाती हैं तो अंकित नॉमिनेट हो जाएंगे और उन्हें तुरंत घर छोड़ना होगा.

ये भी पढे़ं-Avatar 2: 'अवतार 2' की कमाई में दिखी गिरावट, किया इतना कलेक्शन

अर्चना प्रियंका में भयंकर लड़ाई

अर्चना लिविंग रूम में चिल्लाती है "सच्चाई की देवी, सच्चाई की मुहूर्त", क्योंकि प्रियंका को कन्फेशन रुम में एक कठिन निर्णय लेना है.इससे पहले शालीन और एमसी स्टैन की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. शालीन और एमसी की ये लड़ाई इस बार भी टीना को लेकर ही थी. एमसी शालीन से कहते हैं, मैं तुझे मार दूंगा. इसके बाद शालीन कहते हैं, मैं तुझे खड़े खड़े थप्पड़ मार दूंगा

Source : News Nation Bureau

tina dutta Shalin Bhanot sumbul touqueer khan Latest Hindi news bigg-boss-16
      
Advertisment