बिग बॉस 15' में आएंगे ये कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश हुई कन्फर्म

शो Bigg Boss 15 में शामिल होने वोले कंटेस्टेंट्स

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

BIGG BOSS 15( Photo Credit : News Nation)

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss)शुरू होने वाला है. शो के दस्तक से फैंस काफी ज्यादा खुश है.शो इस बार काफी अलग अंदाज में शुरू किया जा रहा .और पहले से काफी अलग भी है..शो में कई सारे कंटेस्टेंट के नाम की अटकले लगाई जा रही है .शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी  इस बार सुनकर सभी को हैरान करने वाले हैं. शो 'बिग बॉस के स्टूडियो के पास टी.वी. फेम तेजस्वी प्रकाश के साथ दलजीत कौर को देखा गया था. अदाकारा तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' के लिए कन्फर्म  कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. वो इस बार अपने चुलबुले अंदाज से लोगो का दिल चुराने के लिए शो में शानदार एंट्री ले रही है. कहा तो यह भी जा रहा था कि शो में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की एंट्री होने वाली है लेकिन खबरों के अनुसार उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है ..लेकिन टी.वी. फेम तेजस्वी की आने की खबर जबसे आई हुई है .तब से फैंस काफी ज्यादा एक्साईटेड है . क्योंकि एक्ट्रेस की अदा पर दर्जनों लोग पहले से ही दिल हार बैठे है .

Advertisment

यह भी जानेंआखिर गौरी को अस्पताल में देख किंग खान की सांसे क्यों थम गई ?

वहीं बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में एक ऐसे सदस्य की आने  की बात की जा रही है . जिसे सुनकर सभी के चेहरे पर खुशियां छा जाएंगी .तो चलिए हम इस  एक्टर का नाम आप सभी से साझा कर ही देते है .ये  टीवी  एक्टर और कोई नहीं जय भानुशाली (Jay Bhanushali) है . जिनकी एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया है. कई दिनों से शो के कंटेस्टेंट्स के नाम धीरे-धीरे करके सामने आ  रहे है.शो में इस बार हिस्सा टीवी एक्टर,  सिंगर्स, फिल्म एक्टर, यूट्यूबर्स लेगे. लेकिन अभी तक किसी बड़े स्टार के नाम का ऐलान नहीं किया गया था . वहीं अब खबरों के अनुसार इस शो में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले रहे है.जिसे सुनकर सभी को थोड़ी हैरानी और खुशी हुई है. WELL खबरों की मानें तो शो के लिए  कुछ फेमस टीवी एक्टर्स की तलाश की जा रही है. जिसमें जय एक जाना माना चेहरा है .शो के एक दिन जाने से पहले ही डील हुई है .शो में जय को लाना शो के लिए काफी अच्छा होगा . क्योंकि जय एक पुराना चेहरा है .उन्होंने कई सारे हिट टीवी शोज भी किए है.जिसमें एक्टर ने ''कयामत',कसौटी जिंदगी की','कुमकुम', और 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे बड़े शोज किए है .उनके इन टी.वी. शोज को फैंस ने खूब प्यारा दिया. और आज भी उनको फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है .और उनका सबसे ज्यादा प्यार रियलिटी शोज में  मिला है . 'कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट ,जय 'झलक दिखला जा 2',इस जंगल से मुझे बचाओ' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' है. में उन्होंने अपने हुनर से सभी का दिल जीता है .उनको फैंस ने सभी जगह एक जैसा प्यार दिया था .जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने सिर्फ टीवी में ही नहीं बॉलीवुड में भी काम किया है. उन्होंने 'हेट स्टोरी 2' और 'एक पहेली लीला' में काम किया है. 

Source : News Nation Bureau

bigg boss 15 Viral News Bigg Boss 15 OTT
      
Advertisment