Advertisment

फिल्म RRR को लेकर एक बड़ी खबर, जरूर जानें अगर आप फैन हैं जूनियर एनटीआर के

फिल्म RRR 7 जनवरी 2022 (RRR Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके फिल्म मेकर राजामौली (Rajamouli) जी हैं.  फिल्म आरआरआर (RRR) एक बिग बजट फिल्म है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Junoir NTR

Junoir NTR( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

 2022  यानि नए साल की शुरुआत होने वाली है. हर कोई नए साल का इंजतार बेसब्री से कर रहा है. वहीं नए साल का इंतजार बॉलीवुड स्टार को भी है. क्योंकि नए साल में काफी फिल्में रिलीज होने वाली है. जनवरी (Janury 2022 Box Office) में कई सारी बिग बजट फिल्में और मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज रिलीज होंगी, जिसे देखने के लिए हर कोई बेकरार है. ऐसे में हम आपको उस फिल्म के बारे में जानकारी दें दे जिसका इंतजार सभी को है. फिल्म RRR  लोग इस फिल्म की कहानी जानने के लिए इच्छुक हैं.  

RRR Release Date

आपको बता दें, फिल्म RRR 7 जनवरी 2022 (RRR Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके फिल्म मेकर राजामौली (Rajamouli) जी हैं.  फिल्म आरआरआर (RRR) एक बिग बजट फिल्म है. जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसके स्टार कास्ट भी एक से बढ़कर एक दिग्गज हैं और सभी काफी मझे हुए हैं. फिल्म में साउथ के सुपर स्टार अभिनेता राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Junoir NTR), एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे दिग्गज सितारे हैं. जिनका इस फिल्म में अहम रोल हैं. 

यह भी जानें - करण जौहर ने नए कलाकारों को कहा, 15 करोड़ क्यों दें ?

बता दें, फिल्म RRR आरआरआर (RRR Trailer) का ट्रेलर एक्शन और इमोशन्स से भरपूर दिखाई दे रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. सुनने में आ रहा है कि फिल्म के सभी डायलॉग्स शानदार हैं.  वहीं ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है. इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इससे पहले फिल्म के 3 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं. लोगों को अब सिर्फ फिल्म की रिलीज का इंतजार है. 

अजय देवगन Ajay Devgn Janury 2022 Box Office Ram Charan RRR 7 जनवरी 2022 Junoir NTR Big News About The Film RRR RRR trailer Alia Bhatt RRR Release date
Advertisment
Advertisment
Advertisment