logo-image

भूमि पेडनेकर इस तरह कर रही हैं लोगों की मदद

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कोविड वॉरियर (Covid Warrior) नाम से एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है

Updated on: 11 May 2021, 10:01 PM

highlights

  • भूमि पेडनेकर कोरोना काल में लोगों की मदद कर रही हैं
  • भूमि पेडनेकर बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थीं
  • भूमि कोरोना को हराकर अब आम लोगों की मदद कर रही हैं

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के इस काल में बॉलीवुड सेलेब्स आगे बढ़कर लगातार आम लोगों की मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी कोरोना से रिकवर होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद कर रही हैं. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कोविड वॉरियर (Covid Warrior) नाम से एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. भूमि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है. वीडियो में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कह रही हैं कि कोविड काल में जिस तरह से लोग एक-दूसरे की मदद के लिए एकजुट हुए हैं,  उसे देखकर भूमि को बहुत गर्व है.

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन को आ रही है शूटिंग की याद, Photo शेयर कर बताया हाल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) वीडियो में कहती हैं, 'महामारी ने हमें एकजुट किया है जैसे हम पहले कभी नहीं थे. दुख की घड़ी में हम एकजुट हो गए हैं. हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्हें हम जानते भी नहीं. हम जिंदगियां बचाने के लिए साथ हुए हैं, मैं हर उस भारतीय को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो साथी नागरिकों को बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए आगे आए हैं. जिंदगी को बचाने के लिए जिस तरह हम भारतीयों ने हाथ मिलाया है, एक नागरिक के तौर पर मुझे उस पर गर्व है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज 'रनअवे लुगाई' में नजर आएंगे नवीन कस्तूरिया

बता दें कि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. भूमि की आगामी फिल्म 'मिस्टर लेले' में उनके सह-कलाकार विक्की कौशल भी उसी दौरान पॉजिटिव पाए गए थे. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी उसी समय के आसपास कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. बाद में कैटरीना और विक्की दोनों ने कोरोना को मात दे दी थी. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं. भूमि के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. आने वाले समय में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कई फिल्मों में नजर आएंगी.