Bhumi Pednekar: हॉट लुक में नजर आईं भूमि पेडनेकर, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

भूमि पेडनेकर ने पिंक रंग की साड़ी के साथ डीपनेक ब्लाउज पहनी थी जिसको देख कर जैसे सभी की सांसे ही थम गई.

भूमि पेडनेकर ने पिंक रंग की साड़ी के साथ डीपनेक ब्लाउज पहनी थी जिसको देख कर जैसे सभी की सांसे ही थम गई.

author-image
Amita Kumari
New Update
Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar( Photo Credit : social media)

Bhumi Pednekar: अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली भूमि पेडनेकर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसने भूमि ने  #sidkiara लिखते हुए अपनी हॉट लुक्स वाली तस्वीरों को शेयर किया है. वैसे तो भूमि पेडनेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी शादी के रिसेप्शन में इस ड्रेस में नजर आई थीं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ram Charan Surprise : राम चरण ने दिया कियारा आडवाणी को बड़ा सरप्राइज, भावुक हुईं एक्ट्रेस

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन पर वैसे तो बॉलीवुड के तमाम सितारे बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे थे लेकिन भूमि पेडनकर के लुक पर सभी की निगाहें थम गई. भूमि पेडनेकर ने पिंक रंग की साड़ी के साथ डीपनेक ब्लाउज पहनी थी जिसको देख कर जैसे सभी की सांसे ही थम गई. भूमि पेडनेकर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन पर बला की खूबसूरत लग रही थीं. 

वहीं, भूमि पेडनकर (Bhumi Pednekar) जब सिद्धार्थ-कियारा की रिसेप्शन से बाहर आई तो वह मीडियावालों से घिर गईं लेकिन उसी वक्त भूमि के पास एक  शख्स आया और मीडिया से बचाते हुए उन्हें कार तक छोड़ कर आया और साथ में बाय किस भी दी. बता दें कि फिलहाल भूमि सिंगल हैं लेकिन सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में भूमि की इतनी चिंता कर रहे इस शख्स को देखकर बी-टाउन में चर्चाएं होने होने लगी हैं. पूरे बॉलीवुड में इस बात की चर्चा हो रही है कि भूमि को किस करने वाला यह शख्स कौन है?

भूमि के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आई थीं. खबरों के मुताबिक भूमि अब अजय बहल की 'लेडीकिलर', अनुभन सिन्हा की 'भीड़' में नजर आएंगी. वहीं भूमि अब सुधीर मिश्रा की 'अफवाह' नाम की फिल्मों में नजर आएंगी.

Bollywood News bhumi pednekar Bhumi Pednekar news looks siddharth kiara wedding reception siddharth kiara reception Bhumi Pednekar kiss B town news
Advertisment