Bhumi Pednekar Health: भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू, अस्पताल के बेड से शेयर की सेल्फी, फैंस को दिया ये संदेश

भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलासा किया कि उन्हें डेंगू हो गया है और वह अस्पताल में हैं. उन्होंने फैंस से सावधान रहने का आग्रह किया, क्योंकि डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
bhumi pednekar  43

Bhumi Pednekar Dengue( Photo Credit : Social Media)

Bhumi Pednekar Dengue: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. दिवा ने फिटनेस को लेकर भी एक इंसपाइरिंग सफर तय किया है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी हेल्ख अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस ने चिंता करना शुरू कर दिया है. दरअसल, 'थैंक यू फॉर कमिंग' एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को डेंगू हो गया है. बुधवार की सुबह, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके बारे में शेयर किया और बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए फैंस से सावधान रहने का आग्रह किया. उन्होंने अस्पताल से कुछ सेल्फी शेयर कीं, क्योंकि वह 8 दिनों के बाद बेहतर महसूस कर रही थीं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू 
भूमि पेडनेकर ने अस्पताल से अपनी दो सेल्फी शेयर कीं. सेल्फी में वह सफेद गाउन में अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक डेंगू के मच्छर ने, मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया. लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे 'वाह' जैसा अहसास हुआ, इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी.' उन्होंने सभी से सावधान रहने और अपनी इम्यूनिटी बनाए रखने का आग्रह किया. एक्ट्रेस ने कहा "दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन थे. मच्छर भगाने वाली दवाएं अभी बहुत जरूरी हैं. अपनी इम्यीनिटी बनाये रखें. हाई पॉल्यूशन लेवल के कारण हमारी इम्यीनिटी में बहुत असर पड़ा है. मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है.''

यह भी पढ़ें - Vichithra Bigg Boss Tamil: कमरे में बुलाता था एक्टर, शिकायत की तो पड़ा थप्पड़, BB एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी आप बीती

उन्होंने आगे कहा, “फिर से एक Invisible वायरस ने हालात खराब कर दी :) मेरी इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए मेरे डॉक्टरों को धन्यवाद @hindjahospital @bajankhusrav #DrAgarwal नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बहुत दयालु थे और मददगार. सबसे ज़्यादा माँ, सैमू और मेरी तनु @सुमित्रपेडनेकर @samikshadownekar @tanumourya745."

भूमि पेडनेकर का वर्क फ्रंट 
काम के मोर्चे पर, भूमि अजय बहल की 'द लेडीकिलर' (The Ladykiller) , गौरी खान की 'भक्षक' (Bhakshak) और मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें - Sunny Deol Gets Emotional: लेखक राजकुमार संतोशी ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुन रो पड़े सनी देओल, जानें 

Bhumi Pednekar In Hospital Bhumi Pednekar dengue Bhumi Pednekar Health news nation videos न्यूज़ नेशन Entertainment News in Hindi dengue
      
Advertisment