/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/30/bhool-bhulaiyaa-2-collection-67.jpg)
बॉक्स ऑफस पर जारी है 'Bhool Bhulaiyaa 2' का तूफान( Photo Credit : फोटो- @kartikaaryan Instagram)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि अगर स्क्रिप्ट और अभिनय में दम हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो ही जाती है. फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) 100 का आंकडा पार कर अब 150 करोड़ की तरफ बढ़ चुकी है. फिल्म ने अपने 10वें दिन तक 122.69 करोड़ का बिजनेस किया है.
यह भी पढ़ें: Video: इस महिला के आगे फेल हैं Sapna Chaudhary, घूंघट ओढ़ किया जबरदस्त डांस
#BhoolBhulaiyaa2 EXCELS in Weekend 2... SOLID GAINS on [second] Sat and Sun [despite #IPLFinals] indicates it should cross ₹ 150 cr, with an outside chance of touching ₹ 175 cr... [Week 2] Fri 6.52 cr, Sat 11.35 cr, Sun 12.77 cr. Total: ₹ 122.69 cr. #India biz. SUPER-HIT. pic.twitter.com/psDysuA3TN
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2022
*Weekend 2* Biz: TOP 3 SCORERS IN 2022...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2022
1. #TheKashmirFiles: ₹ 70.15 cr
2. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 30.64 cr
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 23.29 cr#India biz.
*Weekend 2* biz of the two event films, *dubbed in #Hindi*…
⭐ #KGF2: ₹ 52.49 cr
⭐ #RRR: ₹ 52 cr#India biz. pic.twitter.com/ArzJh0VVIS
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, '#BhoolBhulaiyaa2 ने अपने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार 6.52 करोड़ , शनिवार 11.35 करोड़, रविवार 12.77 करोड़. कुल 122.69 करोड़.' इस आंकड़े के साथ फिल्म सुपरहिट हो चुकी है. कार्तिक आर्यन की फिल्म के आगे कंगना की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. वहीं इस शुक्रवार रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' (Anek) भी कार्तिक की फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने आयुष्मान खुराना की अनेक को भी धूल चटा दी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू की जोड़ी नजर आई है.