Advertisment

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने बढ़ाई अपनी फीस, खुद को कहा- मंहगा अभिनेता

भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi kishan) ने अपनी फीस बढ़ा दी है, जिसके चलते वो खबरों में आ गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ravi

Ravi kishan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi kishan)अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं. वैसे एक्टर की बात की जाए तो वो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने बेबाकी का परिचय दिया है. दरअसल, रवि का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने  (Ravi kishan)अपनी फीस बढ़ाने से लेकर कई बातों पर चर्चा की है. इस दौरान उनके एक खुलासे ने लोगों काफी हैरान कर दिया, जब उन्होंने  (Ravi kishan)ये बात शेयर की उन्होंने 15 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में फ्री में काम किया था.  एक्टर के इस खास बातचीत की चर्चा खूब हो रही है.

यह भी जानिए -  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी से जुड़े इस राज ने की फैंस की सिट्टी-पिट्टी गुम

आपको बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi kishan) ने बताया - अब मैं एक महंगा अभिनेता हो गया हूं. मेरी फीस में दस गुना बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि मैं अपने परिवार और सामाजिक कार्यों के लिए अपनी जेब से खर्च कर रहा हूं. उन्होंने बताया मैंने लगभग 15 साल फ्री में काम किया है. कोई पैसे देता नहीं था और मैं मांग नहीं पाता था. लोगों ने मेरा बहुत इस्तेमाल किया, लेकिन तेरे नाम (2003) और लक (2009) के बाद चीजें बिल्कुल बदल गईं. 

ravi kishan Entertainment Hindi News ravi kishan movie entertainment trending Entertainment News Today ravi kishan twitter entertainment ravi kishan new web series entertainment world ravi kishan Fees
Advertisment
Advertisment
Advertisment