/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/april19-bdcd-33.jpg)
सुमन कुमारी( Photo Credit : social media)
भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने के आरोप में मुंबई अपराध शाखा की एसएस शाखा ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 3 मॉडल को भी रेस्क्यू किया, आगे की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने पाया है कि वह पिछले छह साल से मुंबई में रह रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह कितने समय से देह व्यापार के रैकेट में शामिल है.
इस मामले के बारे में बात करते हुए, संयुक्त अपराध आयुक्त लखमी गौतम ने कहा, "विशेष सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." आपको बता दें कि, एसएस शाखा के अनुसार, अधिकारियों ने एक्ट्रेस को भुगतान करने वाले एक डमी ग्राहक को भेजकर छापेमारी की. आरोपी एक्ट्रेस ने एक लड़की के लिए 50-80K चार्ज किया और तीन लड़कियों को आरे कॉलोनी के अंदर स्थित रॉयल पाम होटल भेज दिया. एक अधिकारी ने कहा, "छापेमारी के दौरान, हमने तीन लड़कियों को भी मुक्त कराया है, जिन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था."
ये भी पढ़ें-Shehnaaz Gill: KKBKKJ के बाद इस फिल्म में दिखेंगी शहनाज, रिया कपूर संग करेंगी काम
Maharashtra | A Bhojpuri actress Suman Kumari (24) has been arrested by Mumbai Police for allegedly forcing girls (models) into prostitution. Police also rescued 3 models. Further investigation is being done: Crime Branch, Mumbai police
— ANI (@ANI) April 21, 2023
हिंदी और पंजाबी एल्बम में निभाई भूमिका
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुमन यादव, जिन्हें सुमन कुमारी टेटू गोपी के नाम से भी जाना जाता है, ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अलग-अलग फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'लैला मजनू', 'जोमेस्टिक बॉक्स', 'बाप नंबरी और बेटा 10 नंबरी' जैसी भोजपुरी फिल्म शामिल हैं. उन्होंने हिंदी और पंजाबी में भी अलग-अलग एल्बमों में मुख्य भूमिका निभाई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us