/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/06/bhagyashree2-29.jpg)
चित्रकूट वाटरफाल्स के आगे डांस करती नजर आईं भाग्यश्री( Photo Credit : फोटो- @bhagyashree.online Instagram)
फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं भाग्यश्री (Bhagyashree) को अगर सोशल मीडिया क्वान कहा जाए तो ये गलत ना होगा. भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. भाग्यश्री (Bhagyashree) इन दिनों एक ईवेंट में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) पहुंची जहां उन्होंने देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल (Chitrakot Waterfall) का नजारा देखा.
यह भी पढ़ें: स्पेन में दोस्तों संग यूं वेकेशन इंजॉय कर रही हैं काजोल की बेटी Nysa Devgan
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाटरफॉल का एक वीडियो शेयर किया है जिसके आगे वो डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री (Bhagyashree) ने लिखा, 'गुलाबी है मौसम.' वीडियो में भाग्यश्री गुलाबी रंग के शरारा और कुर्ता में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक चित्रकोट वाटरफॉल लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. भाग्यश्री के वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. भाग्यश्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा भाग्यश्री फिल्म राधे श्याम में प्रभास और पूजा हेगड़े संग नजर आई थीं. भाग्यश्री ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. लेकिन लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर वो सिनेमाजगत में वापसी कर चुकी हैं.