Advertisment

Salman Khan को धमकी देने के पहले हुई थी इलाके की रेकी, पुलिस की जांच शुरू

पुलिस सूत्र बताते हैं कि जांच में एक बात हो गई है कि धमकी का पत्र देने के पहले सलमान खान के घर के आसपास के हिस्से की पूरी जानकारी जुटाई गई है और धमकी देने वाले के पास यही जानकारी थी कि सलीम खान कितने बजे वॉकिंग के लिए निकलते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
salman khan case

Salman Khan को धमकी देने के पहले हुई थी इलाके की रेकी( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और सलीम खान को धमकी देने का मामला कितना गंभीर हो गया है इसको इसी बात से समझा जा सकता है कि मुंबई के पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटील अब तक के इन्वेस्टिगेशन की सारी जानकारी देने के लिए खुद गृहमंत्री के पास गए और उन्होंने गृह मंत्री को इस से जुड़े सारे पहलुओं की जानकारी दी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि जांच में एक बात हो गई है कि धमकी का पत्र देने के पहले सलमान खान के घर के आसपास के हिस्से की पूरी जानकारी जुटाई गई है और धमकी देने वाले के पास यही जानकारी थी कि सलीम खान कितने बजे वॉकिंग के लिए निकलते हैं कहां और किस बेंच पर बैठते हैं, उस समय उनके साथ कौन-कौन से लोग होते हैं ? 

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor की टी-शर्ट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

चौकी पुलिस को आशंका है कि जिस समय धमकी का पत्र सलीम खान को मिला उस समय में धमकी देने वाला शख्स आसपास के हिस्से में ही मौजूद हो सकता है, क्योंकि जिस बैंडस्टैंड के वाकिंग ट्रेक पर सलीम खान सुबह मॉर्निंग वॉक करते हैं वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मनी वॉक करते हैं और उसी बेंच पर धमकी भरा पत्र मिलता है जहां सलीम खान बैठते हैं जबकि वह बेंच कोई और भी इस्तेमाल कर सकता है. यानी साफ है कि कहीं न कहीं इस पूरे मुद्दे में जांच की कड़ियां अब सीसीटीवी और आसपास के तमाम सारे लोग जो कि हमेशा उस इलाके में रहते हैं या आते जाते हैं उन सभी की तरफ जुड़ गई है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

पुलिस कोई भी मौका ऐसा नहीं देना चाहती कि जिसका हसर कहीं सिद्धूमूसेवाला जैसा ना हो क्योंकि पंजाब पुलिस ने सिद्दू मूसे वाला कि जिस दिन सुरक्षा घटाई उसके दूसरे दिन ही उनके ऊपर हमला हुआ उसमें उनकी जान चली गई. इस मामले में भी धमकी वाले पत्र में यही लिखा है कि सलीम खान और सलमान खान का sidhu moose wala कर देंगे, यानी उनकी भी हत्या की जा सकती है.
यह मुंबई पुलिस के लिए एक चुनौती है चौकी पिछले कुछ समय से अंडरवर्ल्ड मुंबई में धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया में कम होते जा रहा है, लेकिन इस तरीके की धमकी के बाद ऑर्गेनाइज्ड क्राईम करने वाले रैकेट और गैंग का मन बढ़ेगा और पुलिस ऐसा नहीं चाहती है. इसलिए पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरीके से इस पर तुरंत लगाम लगाई जाए और धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जा सके. हालांकि एहतियातन मुंबई पुलिस ने गृह मंत्रालय से बातचीत करने के बाद खान परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही उनके हर मूवमेंट की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा है जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

threatening Salman khan Salman Khan News bollywood news hindi Salman Khan Bollywood News bollywood news latest
Advertisment
Advertisment
Advertisment