Vijay Deverakonda Post: 'शाकुंतलम' रिलीज से पहले विजय देवरकोंडा ने समांथा को कहा 'फाइटर', शेयर किया ये इमोशनल मैसेज

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' (Shakuntalam) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

author-image
Divya Juyal
New Update
vijay deverakonda with samantha ruth prabhu

Vijay Deverakonda Post( Photo Credit : Social Media)

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' (Shakuntalam) 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के रिलीज से पहले सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य खराब हो गया है और एक्ट्रेस फिल्म का प्रचार नहीं कर पा रही हैं. इस बीच, सामंथा के फिल्म कुशी के को-स्टार विजय देवरकोंडा ने उन्हें उनकी रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं. लाइगर अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर सामंथा के लिए एक प्यारा सा नोट लिखकर शेयर किया है.

Advertisment

आपको बता दें कि, अपने नोट में विजय ने लिखा, "सैमी, आप बहुत प्यार से भरे हुए हैं, हमेशा सही करना चाहते हैं, खुशियां बिखेरते हैं, फिर भी एक फिल्म में हर शॉट के लिए अपना सब कुछ देते हैं जैसे कि आपका पूरा करियर इस पर निर्भर करता है. दुनिया शायद कभी नहीं जान पाएगी कि आप पिछले 1 साल में कितने फाइटर रहे हैं, हमेशा अपनी टीमों, फिल्मों और फैंस के लिए हमेशा मुस्कुराहट और अपना बेस्ट पैर आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं, भले ही आपके शरीर को आराम की जरूरत हो. मैं आप सभी को कल #शकुंतलम के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आपकी इच्छा और लाखों लोगों का प्यार आपको हमेशा सुरक्षित रखेगा. सब ठीक हो जाएगा. हमेशा प्यार करो, विजय.”

विजय देवरकोंडा के पोस्ट पर सामंथा का रिएक्शन 
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, “निशब्द हो गई हूं ...सच में में इसकी आवश्यकता थी. धन्यवाद, मेरे हीरो!!

यह भी पढ़ें - Salman Khan Security: धमकियों के बीच बढ़ाई गई Salman Khan की सुरक्षा, मिलने वालों को जमा करना पड़ेगा आधार कार्ड

फिल्म 'शाकुंतलम' (Shakuntalam) के बारे में बात करें तो, यह फिल्म कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिग्नाशाकुंतलम' पर आधारित है. शकुंतलम का निर्देशन गुनशेखर ने किया है. बता दें कि, यह फिल्म पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ अंजाने कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया और अब यह फिल्म कल यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. 

shaakuntalam movie shaakuntalam vijay devarakonda Samantha Ruth Prabhu Samantha Vijay Deverakonda Post shakuntalam samantha upcoming movie news nation tv Bollywood News Vijay Deverakonda
      
Advertisment