Sidharth- Kiara: इस वजह से नहीं जा पाएंगे सिद्धार्थ और कियारा हनीमून पर!

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवानी (Kiara Advaani) बी-टाउन के सबसे नए शादीशुदा (Siddharth Malhotra Kiara Advaani wedding) जोड़े बन गए हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
a58623aafde5352f169645373fb3839d1670496881315396 original

Sidharth- Kiara( Photo Credit : Social Media)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवानी (Kiara Advaani) बी-टाउन के सबसे नए शादीशुदा (Siddharth Malhotra Kiara Advaani wedding) जोड़े बन गए हैं. स्टार्स ने जैसलमेर के सूर्यगढ पैलेस में धूम-धाम से शादी की है. उनकी शादी की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही थी साथ ही उनके फैंस भी इस खुशखबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब लोग ये जानने के लिए एक्साईटेड हैं कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी अपने हनीमून के लिए कहां जाने वाले हैं. या फिर वह हनीमून में जाएंगे भी या नहीं? चलिए जानते हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, नए पति-पत्नी बनें सिद्धार्थ और कियारा (Siddharth Malhotra Kiara Advaani wedding) के बारे में कहा जा रहा है कि, दोनों स्टार्स का अब तक हनीमून में जाने का कोई प्लान नहीं है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद यह जोड़ी तुरंत अपने घर के लिए रावाना हो जाएंगे और शादी के बाद वाली रस्मों को निभाएंगे. सिंधी और पंजाबी रस्मों को परिवार वालों के साथ पूरा करने के बाद दोनों स्टार्स अपने काम की ओर लौट जाएंगे. यही कारण है कि,  सिद्धार्थ और कियारा (Siddharth Malhotra Kiara Advaani wedding) फिलहाल हनीमून नहीं मना पाएंगें. 

यह भी पढ़ें - Sidharth- Kiara: सिद्धार्थ ने कियारा संग लिए सात फेरे, को-स्टार्स से बनें पति-पत्नी

यह भी पढ़ें - Sidharth- Kiara Advani Wedding: मिसेज मल्होत्रा बनीं कियारा, सिल्वर आउटफिट में नजर आए दूल्हा-दुल्हन

शादी में मौजूद सितारों के बारे में बात करें तो, करण जौहर (Karan Johar), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), मीरा राजपूत (Mira Rajput), जूही चावला (Juhi Chawla) और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) सहित बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स ने अपने पति आनंद पिरामल (Anand Piramal) के साथ सेलिब्रिटी जोड़ी की भव्य शादी में भाग लिया और स्टार्स की शादी की शोभी बढाई. 

news nation videos बॉलीवुड न्यूज न्यूज़ नेशन Entertainment News news-nation Sidharth-Kiara Sidharth Malhotra news nation live tv news nation live
      
Advertisment