Sidharth- Kiara: सिद्धार्थ ने कियारा संग लिए सात फेरे, को-स्टार्स से बनें पति-पत्नी

लवबर्ड्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(Siddharth Malhotra) अब आधिकारिक तौर पर शादीशुदा कपल बन चुके हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
sid kiara 2 660x495

Sidharth- Kiara( Photo Credit : Social Media)

लवबर्ड्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(Siddharth Malhotra) अब आधिकारिक तौर पर शादीशुदा कपल बन चुके हैं. जी हां आपने सही सुना, कई सालों तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल अब पति-पत्नी बन गया है. बता दें कि, दोनों स्टार्स ने जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस सात फेरे लिए हैं. शेरशाह जोड़े ने मंगलवार 7 फरवरी को दोपहर 3 बजे एक-दूजे का जिंदगी भर साथ देने के लिए वादा दिया. इन सबके बाद स्टार्स का रात 8 बजे शादी का रिसेप्शन रखा गया है.

Advertisment

सिद्धार्थ और कियारा बंधे शादी के बंधन में
आपको बता दें कि, बी-टाउन के पावर कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ​​आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शेरशाह जोड़े ने एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग की है. उनकी शादी का उत्सव 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत समारोह के साथ शुरू हुआ, उसके बाद मंगलवार को हल्दी और शादी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेरे बावड़ी नामक स्थान पर हुए, जो आलीशान संपत्ति के बीच में है. दोनों स्टार्स ने वरमाला का आदान-प्रदान भी वहीं आंगन में किया.

यह भी पढ़ें - Sidharth Malhotra- Kiara Advani पैलेस में लेंगे सात फेरे, पवित्र अग्नि के सामने एक-दूजे का होगा कपल

कियारा और सिद्धार्थ की शादी (Siddharth Malhotra Kiara Advani wedding) में शामिल होने वाले सेलेब्स के नाम हैं, करण जौहर, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, मीरा राजपूत, जूही चावला और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी. 

बता दें कि, 6 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में संगीत समारोह के दौरान, सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा ​​​​की सेहत में गिरावट आई थी. जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत मेडिकल हेल्प मांगी और एक डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने अभिनेता के पिता का उनके कमरे में इलाज किया.  सिद्धार्थ के पिता अब स्टेबल हैं और दो घंटे के आराम के बाद, वह वापस समारोह में शामिल हुए, जो 2:30 बजे तक चला.

news nation videos न्यूज़ नेशन Entertainment News news-nation Sidharth Malhotra बॉलीवुड news nation live tv news nation live bollywood Bollywood News
      
Advertisment