Kareena Kapoor : बेबो ने दिया हाई-स्लिट गाउन में पोज, करिश्मा कपूर ने भी बिखेरा जलवा

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं. कपल ने वहां अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है, जिसकी कई सारी झलक बेबो के सोशल मीडिया पर देखने को मिली.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
34 2305  905

Karisma Kapoor, Kareena Kapoor( Photo Credit : Social Media)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं. कपल ने वहां अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है, जिसकी कई सारी झलक बेबो के सोशल मीडिया पर देखने को मिली. बर्फ से ढके स्विस पहाड़ों में उनका परिवार काफी ज्यादा एंजॉय कर रहा है. वहीं आज एक्ट्रेस ने अपनी और अपने लाडले की तस्वीर से लोगों को हैरान कर दिया है. तस्वीर में बेबो ग्रीन कलर की सीक्वेंस वाले हाई-स्लिट गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों में बन बना रखा है. करीना तस्वीर में हमेशा की तरह ही गॉर्जियस लग रही हैं. अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, '2023 मैं तुम्हारे लिए तैयार हूं. कल रात के बारे में…🇨🇭'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

यह भी पढ़ें : Athiya Shetty : शादी की अटकलों के बीच केएल राहुल संग ऐसे नजर आईं अथिया शेट्टी, देखकर मचा बवाल....

यह भी पढ़ें : Anushka Virat : अनुष्का शर्मा संग डेट पर निकले विराट कोहली, फोटोज देख उड़ेंगे होश

 तैमूर (Taimur) 2023 के लिए एकदम सही वाइब दे रहा है. इसके अलावा उनकी मौसी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ब्लैक कट-आउट मोनोकिनी में किलर पोज दे रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने 'पूल द्वारा' सेल्फी के साथ नई शुरुआत की है. उन्होंने अपनी तस्वीर को कैप्शन भी दिया और लिखा, 'नई शुरुआत के जादू पर भरोसा करें, सभी को नया साल मुबारक हो #2023 #happynewyear #joyoflittlethings'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

 वर्क फ्रंट की बात करें तो, 2023 करीना के लिए काफी आशाजनक लग रहा है. उनकी 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और हंसल मेहता की अगली फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं. इसके अलावा वो कृति सेनन और तब्बू के साथ 'द क्रू' में भी नजर आएंगी. वहीं करिश्मा सीरीज 'ब्राउन' में दिखाई देंगी, जो उनके फैंस का इंतजार खत्म करेगी.

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi Entertainment News national Entertainment news Entertainment News gossip Karisma Kapoor kareena kapoor khan jeh latest entertainment news Taimur
      
Advertisment