भाई रणबीर कपूर की शादी में फैमिली फोटो लेने के लिए बेबो को करने पड़े लाखों जतन

वहीं भाई रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी में करीना कपूर (kareena kapoor) के फैमिली फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ranvir alia

Kareena Kapoor( Photo Credit : Instaid)

बिते दिन यानि 14 अप्रैल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. इनकी शादी को लेकर हर किसी के दिल में एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही थी. जैसे ही इनकी शादी हुई सबमें खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. शादी में सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी ने भी खूब लाइम लाइट बटोरी. शादी में करीना कहर ढा रही थी. हालही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है.

Advertisment

यह भी जानिए -  भाई रणबीर कपूर की शादी में फैमिली फोटो लेने के लिए बेबो को करने पड़े लाखों जतन

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

आपको बताते चले कि भाई की शादी में इतराती करीना (kareena kapoor) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. लेकिन जिस तस्वीर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला वह तस्वीर है, करीना (kareena kapoor) की फैमिली फोटो. जिसके लिए करीना को खूब जतन करना पड़ा था. इतनी सारी जतन के बाद रिजल्ट में यह तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देख फैंस बेबो पर अपना प्यार लूटा रहे हैं. तो वहीं करीना कपूर का कैप्शन पढ़ लोग खूब हंस भी रहे हैं. करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- फैमिली फोटो लेने के लिए मुझे यह सब हथकंडे अपनाने पड़ते हैं, सैफू को स्माइल करने के लिए बोलना पड़ता है, तैमूर को नोज में से उंगली निकालने के लिए कहना पड़ता है, जेह बाबा इधर देखो. और इन सब पर मेरा रिएक्शन होता है- अरे कोई फोटो लो यार और जब यह तस्वीर क्लिक होती है तो उसका फाइनल रिजल्ट यह रहता है. द मैन ऑफ माई लाइफ माय वर्ल्ड. भाई की शादी.

Kareena Kapoor alia ranbir wedding 2022 taimur ali khan latest video Alia Ranbir Wedding Taimur Ali Khan kareena kapoor photos kareena kapoor family Alia Ranbir Wedding Update
      
Advertisment