BB16 : Tina Datta ने किया ऐलान, Abdu Rozik का कराएंगी स्वयंवर

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में दर्शक सबसे ज्यादा ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को पसंद कर रहे हैं.

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में दर्शक सबसे ज्यादा ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को पसंद कर रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
0 34907848  RE 14

Tina Datta, Abdu Rozi( Photo Credit : Social Media)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में दर्शक सबसे ज्यादा ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik)को पसंद कर रहे हैं. वहीं शो से एक खबर आ रही है कि घर में अब्दू का 'स्वयंवर' देखने को मिलेगा. दरअसल, चैनल ने शो का एक टीजर जारी किय है, जिसमें कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Datta) और अब्दू के बीच मजेदार बातचीत हो रही है. उस दौरान टीना ये घोषणा कर देती हैं कि, 'हम इसका स्वयंवर कर रहे हैं'. जिसपर हैरान होकर अब्दू ने पूछा, 'क्या?' तो वो आगे कहती है, 'हम तुम्हारी शादी करा देंगे.' एक्ट्रेस ने उनसे पूछा, 'क्या मैं आपको डेट कर सकती हूं? क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं?'  इसके साथ ही एक्ट्रेस उनके गालों और स्माइल की तारीफ भी करती हैं.  एक्ट्रेस की इन बातों को सुनकर अब्दू शरमा जाते हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisment

यह भी जानिए -  Alia Bhatt ने अवॉर्ड मिलने के बाद गिना डालीं अपनी खामियां, बन गई थीं खुदगर्ज

इसके अलावा कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) अब्दू को चिढ़ाते है कि वे उनकी शादी राजनेता अर्चना गौतम से करवा देंगे. अब्दू से जुड़ी हुई ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं दर्शकों को उनका क्यूट अंदाज पसंद आ रहा है. शो के दूसरे दिन यानी बीती रात के एपिसोड में साजिद खान को अब्दू के शब्दों को ट्रांसलेट करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद साजिद खान और अब्दू ने न केवल कुछ अपने पल साझा किए बल्कि गहरी बातचीत भी की.

बता दें कि बीती रात अब्दू ने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनका परिवार इतना गरीब था कि वे एक ऐसे घर में रहते थे जहां रिसाव की समस्या थी. उन्होंने साझा किया कि उन्होंने अब अपने माता-पिता के लिए एक अच्छा और बड़ा घर खरीदा है. 

Source : News Nation Bureau

bigg-boss-16 Abdu Rozik Sajid Khan Shiv Thakare mc stan Hindi TV Shows Tina Datta
Advertisment