BB16: कंटेस्टेंट दबंग खान ने दी शालीन भनोट को सलाह

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरूआत हो चुकी है. शो सुर्खियां बटोरने में कामयाब भी हो रहा है.  बिते दिन शो का पहला पहले वीकेंड का वार था. शो के होस्ट सलमान खान ने घर में शानदार तरीके से एंट्री ली. उनकी एंट्री और लुक दोनों ही पसंद किया जा रहा है.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरूआत हो चुकी है. शो सुर्खियां बटोरने में कामयाब भी हो रहा है.  बिते दिन शो का पहला पहले वीकेंड का वार था. शो के होस्ट सलमान खान ने घर में शानदार तरीके से एंट्री ली. उनकी एंट्री और लुक दोनों ही पसंद किया जा रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
04 49360946

Salman Khan, Shaleen Bhanot( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरूआत हो चुकी है. शो सुर्खियां बटोरने में कामयाब भी हो रहा है.  बिते दिन शो का पहला पहले वीकेंड का वार था. शो के होस्ट सलमान खान ने घर में शानदार तरीके से एंट्री ली. उनकी एंट्री और लुक दोनों ही पसंद किया जा रहा है. सलमान को घर के अंदर देखकर सभी कंटेस्टेंट के चहरे पर एक अलग ही चमक थी. वहीं गोरी नागोरी और सुंबुल तौकीर के डांस ने सभी का दिल जीत लिया. इसके अलावा सलमान खान ने घरवालों के लिए एक पार्टी रखी, जिसमें घर के कुछ ही सदस्य शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने वाले सदस्यों में अब्दू रोजिक (Abdu Rozi), निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia),और भी कई सदस्य थे. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Bigg Boss 16: 'टाइम ज्यादा नहीं है इस घर में,' Salman ने अंकित गुप्ता को किया अलर्ट

घरवालों (BB16) के साथ डिनर करते हुए, दबंग खान ने उन्हें (Salman inside BB 16 house) कुछ टिप्स दिए कि वे खेल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. शालीन के साथ बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा कि अब जब वे मिल गए हैं तो वो उनकी कुछ गलतफहमी को दूर करना चाहेंगे. सलमान आगे कहते हैं कि शालीन को लगता है कि वह घर चला रहे हैं, वो एक बहुत अच्छे सलाहकार हैं और वो ऐसा मानने वाले अकेले नहीं है, बल्कि जो लोग उनसे सलाह लेने आते हैं, वे भी ऐसा मानते हैं.

इसके अलावा सलमान ने दूसरे सदस्यों को भी फटकार लगाई. कल के एपिसोड को दर्शकों ने काफी रिस्पांस दिया है. इसका सबसे बड़ा कारण है घर में सलमान खान की एंट्री. वैसे शो में आज भी कई सारे धमाके होने वाले हैं, जो दर्शकों के लिए देखना काफी दिलचस्प होगा.  

Source : News Nation Bureau

Shalin Bhanot Abdu Rozi Nimrit Kaur Ahluwalia Hindi TV Shows Sumbul Touqeer Shukravaar ka Vaar Bigg Boss 16 host Salman Khan Salman inside BB 16 hous bigg-boss-16
Advertisment