बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार बोले- अनमोल रत्न खो दिया

69 साल के बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) बेहद जिंदादिल इंसान थे. बप्पी दा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर आम लोग और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
bappilahiri bollywood

बप्पी लहरी के निधन पर बॉलीवुड रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @bappilahiri_official_ Instagram)

RIP Bappi Lahiri: सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन की खबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया)  के चलते हुआ है. मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था जो आजतक लोगों की जुबां पर चढ़ा है. 69 साल के बप्पी लहरी बेहद जिंदादिल इंसान थे. बप्पी दा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर आम लोग और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर बप्पी लहरी इस शख्स से प्रेरित होकर पहनते थे सोना

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज हमने म्यूजिक इंडस्ट्री का एक और अनमोल रत्न खो दिया. बप्पी दा आपकी आवाज लाखों लोगों के डांस करने की वजह थी, जिसमें मैं भी शामिल हूं. उन सभी खुशियों के लिए आपका शुक्रिया, जो आप अपने म्यूजिक के जरिए लेकर आए थे... परिवार को मेरी संवेदनाए हैं, ओम शांति.'

अजय देवगन ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे, लेकिन उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते-चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के जरिए हिंदी फिल्म को रूबरु करवाया. शांति दादा, आप हमेशा याद किये जाओगे.'

मनोज मुंतशिर ने बप्पी लहरी के निधन पर लिखा, 'शरीर पर पहना हुआ सोना तो बस बाहरी आवरण था, बप्पी लहिरी को उनके स्वर्णिम संगीत के लिए हमेशा-हमेशा याद रखा जाएगा. एक फिल्म में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मुझे भी मिला था. आज वो यादें व्यथित कर रही हैं.. अलविदा बप्पी दा.'

हंसल मेहता ने बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'एक और लेजेंड चला गया, जब मैंने पी एंड जी के लिए विज्ञापन की शूटिंग की थी तो मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला था. इसके बाद मैंने इनके साथ व्हाइट फेदर फिल्म्स में काम किया है. अतुल्य प्रतिभा वाले इंसान थे बप्पी लहरी.'

Source : News Nation Bureau

bappi lahiri biography Bappi Lahiri news bappi lahiri Bappi Lahiri Songs Bappi Lahiri Networth bappi lahiri age Bappi Lahiri death
      
Advertisment