गोल्ड मैन के नाम से मशहूर बप्पी लहरी इस शख्स से प्रेरित होकर पहनते थे (Photo Credit: फोटो- @bappilahiri_official_ Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में डिस्को और रॉक म्यूजिक लाने वाले लेजेंड्री सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन से देश में शोक की लहर है. कई गानों को अपनी आवाज दे चुके और कई गानों को अपना संगीत दे चुके बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की एक पहचान और भी है. बप्पी लहरी को गोल्ड मैन कहा जाता था क्योंकि वह हमेशा ही सोने यानी गोल्ड से लदे नजर आते थे. बप्पी लहरी की पहचान में उनके सोने का भी खास रोल था. किसी भी उम्र के लोग हों वो बप्पी लहरी को याद करते हैं तो एक सोने से लदे हुए शख्स का ही चेहरा सामने आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) को इतना सोना पहनने की इंस्परेशन कहां से मिली. इस सवाल का जवाब खुद बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में दिया था.
यह भी पढ़ें: बप्पी लहरी को विरासत में मिला था संगीत, ऐसे बनाई बॉलीवुड में पहचान
View this post on Instagram
बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) सोने की चेन पहनते थे और मुझे वह काफी पसंद थे. जिसे देखकर में उस वक्त मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बन जाऊंगा तो अपनी ऐसी ही एक अलग छवि बनाउंगा. जिसके बाद उन्होंने सोना पहनना शुरू कर दिया. बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का कहना था कि गोल्ड उनके लिए लकी है. बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की तरह ही उनकी पत्नी को भी सोने का शौक है. बप्पी लहरी की पत्नी के पास भी सोने के कई आभूषण हैं. बप्पी लहरी बॉलीवुड के अकेले सिंगर थे जो इतना सोना पहनते थे.