logo-image

बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी बकरीद की बधाई

ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) के खास मौके पर बॉलीवुड के कई हस्तियों ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा जोनास सहित अन्य हस्तियों के नाम हैं

Updated on: 01 Aug 2020, 05:28 PM

नई दिल्ली:

दुनियाभर में आज मुस्लिमों ने ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) का त्यौहार मनाया. हालांकि, कोविड-19 वैश्विक महामारी (Covid-19 Global Pandemic) के कारण इस साल अन्य उत्सवों की तरह ईद के मौके पर भी उत्साह फीका रहा. ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) के खास मौके पर बॉलीवुड के कई हस्तियों ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा जोनास सहित अन्य हस्तियों के नाम हैं.

फिल्मी सितारों ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक.'

यह भी पढ़ें: Gunjan Saxena Trailer: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जो कोरोना पॉजिटिव के बाद अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ईद-उल-जुहा मुबारक.'

अनिल कपूर ने लिखा, "आप और आपके परिवार को खुश, शांति, समृद्धि की कामना करता हूं.

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'पूरी दुनिया में मनाए जाने वाला ईद मुबारक हो. आशा करती हूं यह हमारे लिए आशीर्वाद, खुशी और शांति लाएगा.'

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को दी अपनी जैगुआर कार

ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) के त्यौहार को लेकर लोगों में मान्यता है कि एक बार अल्लाह ने हजरत इब्राहिम को सपने में अपनी प्रिय चीज की कुर्बानी देने का आदेश दिया. माना जाता है कि हजरत को अपने बेटे से बेहद लगाव था. इसलिए उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने की तैयारी कर ली लेकिन कुर्बानी देने के बाद भी उनका बेटे को खुदा ने जिंदा कर दिया. इसलिए ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) मनाने के लिए लोग कम से कम 2 या 3 पहले बकरे या ऊंट को पालते है. फिर बकरीद वाले दिन उसका बलिदान करते है. इसका गोश्त तीन बराबर हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा गरीबों के लिए, एक हिस्सा रिश्तेदारों और मिलने-जुलने वालो के लिए और एक हिस्सा अपने लिए होता है.

(इनपुट- आईएएनएस से)