/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/07/irrfan-son-babil-10.jpg)
Irrfan Khan ( Photo Credit : Social Media)
फिल्म कला से अभिनय की शुरुआत करने वाले बाबिल खान आज अपने दिवंगत पिता अभिनेता इरफान खान का जन्मदिन मना रहे हैं. अपने पिता के जन्मदिन के खास अवसर पर बाबिल खान ने उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. यही नहीं, इरफान की जयंती मनाने के लिए, बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें यंग एक्टर ने बताया कि वह अपने पिता को कैसे याद करते हैं. आपको बता दें कि, कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 2020 के अप्रैल में इरफान खान का निधन हो गया है. उन्हें हॉलीवुड और बॉलीवुड तक अपने काम के लिए जाना जाता था, और इसमें 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'हासिल','पान सिंह तोमर', 'मकबूल', 'हैदर', 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन', 'लाइफ ऑफ पाई' और 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी फिल्में शामिल थीं.
इंस्टाग्राम पर बाबिल खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें बाबिल अपने पिता की बाहों में खेलते, उनके बगल में सोते हुए और उनके द्वारा क्लिक किए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “रात में सवाल मुझे जगाए रखते हैं. वो जो मैंने तब कभी नहीं पूछे थे, वो जो मैं अब कभी नहीं पूछ सकता. मेरी पूछताछ मेरे लिए खुद को बुझाने के लिए छोड़ दी गई है, ठीक है, मैं इसका पता लगा लूंगा. हालांकि मुझे आपकी हंसी याद आती है, मुझे नहीं लगता कि इसका कोई जवाब है. उस दिन को याद करना जब आप यहां पहुंचे थे."
बाबिल ने पहले कहा था कि उनकी पहली फिल्म कला उनके पास ऐसे समय आई थी जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मीडिया से बातचीत के दौरान, अभिनेता ने कहा, “मेरे एक करीबी दोस्त अन्विता के सहायक रहे हैं और स्क्रिप्ट पढ़ने से पहले ही, मैं फिल्म करना चाहता था. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था और मैं ऑडिशन के लिए तैयार था. यह वह समय था जब बाबा का निधन हो गया था और मैं टूट गया था और कमजोर हो गया था. जब मैं क्लीन स्लेट फिल्म्ज पहुंचा, तो उन्होंने मुझे सुरक्षित महसूस कराया."
यह भी पढ़ें - Raha Kapoor: रणबीर ने पैपराजी को दिखाई बेबी राहा की तस्वीर, आलिया और नीतू कपूर ने भी दिया साथ
इस बीच, बाबिल को फिल्म 'कला' में अपने काम के लिए काफी सराहना मिल रही है. बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया था और फिल्म को पिछले साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.