/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/03/ayushmannk-24.jpg)
आयुष्मान खुराना( Photo Credit : फोटो- @ayushmannk Instagram)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) महामारी के दौरान सुपर फिट रहने के लिए साइकलिंग कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि वह हमेशा से साइकिल चलाने के जबरदस्त शौकीन रहे हैं. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'इस समय फिटनेस बनाए रखना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसके कारण ही हम आज संकट में हैं. फिट रहने के लिए हमें अपना तरीका खोजना चाहिए. अभी चंडीगढ़ में मैं अपने परिवार और माता-पिता के साथ समय बिता रहा हूं और यहां साइकलिंग भी कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने लॉन्च किया Nepometer, आलिया की फिल्म 'सड़क 2' को मिली ये रेटिंग
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने आगे कहा, 'मैं अपने पूरे जीवन में साइकिल चलाने का शौकीन रहा हूं. काम के कारण मैं इसे समय नहीं पा देता था लेकिन अब दे रहा हूं. इससे न केवल मुझे फिट रहने में मदद मिल रही है, बल्कि अकेले में भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर विचार करने का समय भी मिल रहा है.'
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' की हो रही है तारीफ, एक्ट्रेस ने कही ये बात
हालांकि, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) चाहते हैं कि जल्द से जल्द सेट पर लौटें और अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स का काम शुरू करें. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'मैं सेट पर लौटने का और इंतजार नहीं कर सकता. सेट से गायब हुए काफी समय हो गया है. जैसे ही प्रोडक्शन टीमें सुरक्षित तरीके से काम शुरू करने का पता लगाती हैं, मैं तुरंत शूटिंग शुरू करूंगा.'
Source : IANS