Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने लॉन्च किया Nepometer, आलिया की फिल्म 'सड़क 2' को मिली ये रेटिंग

गुरुवार को पहली बार इसमें जिस फिल्म की रेटिंग की गई वह महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' है. फिल्म में महेश भट्ट की बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं और इसे महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने लॉन्च किया नेपोमीटर( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके जीजा विशाल कीर्ति के भाई मयुरेश कृष्णा ने 'नेपोमीटर' (Nepometer) को लॉन्च किया, जो यह मापने का काम करेगा कि किसी फिल्म में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावादी) की मात्रा कितनी है. इसे ट्विटर पर लांच किया गया है. गुरुवार को पहली बार इसमें जिस फिल्म की रेटिंग की गई वह महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' है. फिल्म में महेश भट्ट की बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं और इसे महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है.

नेपोमीटर (Nepometer) के मुताबिक, यह फिल्म 98 फीसदी 'नेपोटिस्टिक' है.

यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' की हो रही है तारीफ, एक्ट्रेस ने कही ये बात

नेपोमीटर (Nepometer) ने ट्वीट कर कहा, 'फिल्म 'सड़क 2' 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक है. हमने पांच कैटेगरी के आधार पर इसका मूल्यांकन किया है - प्रोड्यूसर, मुख्य कलाकार, सहयोगी कलाकार, निर्देशक और लेखक. इन पांच में  से चार श्रेणी में बॉलीवुड परिवार के सदस्य शामिल हैं. जब नेपोमीटर हाई हो तो मतलब यह फिल्म को बॉयकट करने का समय है..क्या आप इस फिल्म को देखेंगे?'

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन को सरोज खान से मिला था एक रुपया, बिग बी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने मुंबई के घर में 14 जून को खुदकुशी कर ली थी. उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर चर्चा गरम है और कई सेलेब्रिटी निशाने पर लिए गए हैं.

Source : IANS

Sushant Singh Rajput Nepometer Sadak 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment