फिल्म 'मन्नू क्या करेगा' में व्योम और साची का ऑन-स्क्रीन डेब्यू दर्शकों को आया पसंद, ट्रेलर को लेकर लोगों में उत्साह

क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा?, जिसमें व्योम और साची बिंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इन्हें लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा?, जिसमें व्योम और साची बिंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इन्हें लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
actor

actor Photograph: (social media)

क्यूरियस आइज सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा? के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में व्योम और साची बिंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. दर्शकों में इन्हें लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. व्योम और साची बिंद्रा की कैमिस्ट्री को सराहा जा रहा है. उनकी ताजा और मासूम ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है. 

किरदार में ढलना मेरे लिए मुश्किल नहीं था: व्योम

Advertisment

टाइटुलर किरदार मन्नू की तैयारी पर बात करते हुए अभिनेता व्योम ने कहा, “सौभाग्य से, मुझे मन्नू के अनुभवों   से गहरा जुड़ाव महसूस हुआ.” अपनी तैयारी पर आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं खुद इंजीनियर हूं, इंटर-स्टेट फुटबॉल खेल चुका हूं, साइंस ऑलिम्पियाड्स में रैंक हासिल किया. स्टेट लेवल पर स्विमिंग और रोलर स्केटिंग में भाग लिया. कोडिंग, गिटार और हॉर्स राइडिंग भी सीखी. करीब-करीब हर खेल खेला है. आप नाम लीजिए, और मैंने वह खेला है और अब, मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूं. मुझे पता है, यह सब पढ़कर एक नकली सीवी जैसी  फील आती है. लेकिन मन्नू के किरदार में ढलना मेरे लिए मुश्किल नहीं था; क्योंकि मैंने उसकी जिंदगी पहले ही  जी रखी है.”

व्योम के लिए मन्नू क्या करेगा? में मन्नू का किरदार निभाना सिर्फ डायलॉग याद करने या सीन की रिहर्सल करने तक सीमित नहीं था. यह उनके अपने अनुभवों से प्रेरणा लेने का सफ़र था, जो उनके किरदार की यात्रा से  गहराई से मेल खाता है.

दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरने का वादा

मन्नू और व्योम के बीच इस नैचुरल कनेक्शन ने उनके अभिनय में एक सहज और सच्ची झलक भर दी है, जो दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरने का वादा करती है, जब फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2025 में भारत की रोमांटिक म्यूज़िकल जॉनर को नए सिरे से परिभाषित करने का वादा करती है. फिल्म मन्नू क्या करेगा? ताज़ा चेहरों, गहरी भावनाओं और दिल को छूने वाले गानों से सजी है. इस साल की सबसे आत्मीय सिनेमाई यात्रा साबित हो सकती है. इस जादुई सफर का हिस्सा बनें, जब फिल्म 12 सितंबर  2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: मोदी-पुतिन के बीच दिखी अलग केमेस्ट्री, रूसी राष्ट्रपति ने SCO सम्मेलन के बाद किया इंतजार, 45 मिनट तक कार में चर्चा

Mannu Kya Karegga New Songs Release: Mannu Kya Karegga New Song Out Mannu Kya Karegga film Mannu Kya Karegga Trailer
Advertisment