Advertisment

Dhanush- Aishwarya divorce : कपल का रिश्ता हो गया है गुड्डे-गुड़ियों का खेल! फिल्मी स्टाइल में दे रहे शादी को दूसरा मौका

साउथ स्टार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने बीते नौ महीने पहले एक-दूसरे से अलग (Dhanush Aishwarya seperation) होने का फैसला किया. जिसके बाद अब दोनों शादी को दूसरा मौका देने के बारे में सोच रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
dhanush aishwarya

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत अब बचा रहे अपनी शादी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

साउथ स्टार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने बीते नौ महीने पहले एक-दूसरे से अलग (Dhanush Aishwarya seperation) होने का फैसला किया. जिस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी. इस बारे में जानकर उनके चाहनेवाले काफी दुखी हुए थे. लेकिन अब लग रहा है कि उनके रिश्ते ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने सुलह कर अपने रिश्ते को दूसरा मौका (Dhanush Aishwarya reconciling marriage) देने का फैसला किया है. इस बारे में जानकर जहां दोनों के फैंस खुश हुए. वहीं, कुछ नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल भी कर डाला.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aishwaryaa Rajinikanth (@aishwaryarajini)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने एक तमिल अखबार के साथ बातचीत में दोनों के सुलह की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि यह दोनों के बीच असहमति का मामला था. "धनुष और ऐश्वर्या तलाकशुदा नहीं हैं. यह सिर्फ उनके बीच मतभेद की वजह से हुई लड़ाई है. यह एक फैमिली लड़ाई थी. फिलहाल दोनों शहर से बाहर हैं और हैदराबाद में रह रहे हैं. मैंने उनसे फोन पर बात की और उन्हें सलाह भी दी है." कपल (Dhanush Aishwarya to call off divorce) को लेकर सामने आयी इस जानकारी के बाद लोगों के मिलेजुले रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. फैंस द्वारा खुशी जताए जाने के साथ नेटिजन्स का कहना है कि जब उन्हें दोबारा साथ आना ही था, तो उन्होंने तलाक की बात लाई ही क्यों? इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उनके तलाक की खबर को पब्लिक स्टंट बता डाला है. 

यह भी पढ़ें- Dhanush के असल माता-पिता हैं कोई और? दावा सामने आने पर खुली सच्चाई

खैर, आपको बताते चलें कि कपल (Dhanush Aishwarya divorce) ने बीते 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने अलग होने की जानकारी दी थी. जिसमें लिखा था, "एक दोस्त, कपल, पेरेंट्स और शुभचिंतक के तौर पर हमारा 18 सालों का साथ. विकास, समझ, समायोजन का हमारा ये सफर रहा है. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हैं. धनुष और मैंने फैसला किया है कि एक कपल के रूप में अलग हो जाते हैं और एक-दूसरे को बेहतर समझने के लिए समय लेते हैं." उनके स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ने पर ये साफ हो रहा है कि उन्होंने एक-दूसरे को समय देने की बात कही थी. जिसके बाद अब लग रहा है कि उनके बीच जो भी मतभेद थे, वो दूर हो चुके हैं और अब वे एक बार फिर साथ आने के लिए पूरी से तैयार हैं. 

Source : News Nation Bureau

Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Divorce Dhanush aishwaryaa
Advertisment
Advertisment
Advertisment