Atif Aslam: फैन की इस हरकत पर भड़के आतिफ असलम, सिंगर ने रोका अमेरिका में चल रहा अपना कॉन्सर्ट

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Atif Aslam

Atif Aslam( Photo Credit : File photo)

आतिफ असलम (Atif Aslam) भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सबसे फेमस कलाकारों में से एक हैं. हाल ही में सिंगर के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुईं जिसके बाद आतिफ अपना अमेरिकी कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिंगर को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. इस दौरान उनके ऊपर नोटों की बारिश होते भी देखा जा सकता है. जैसे ही लोग उनपर नोट फेंकते हैं आतिफ कॉन्सर्ट रोक देते हैं, और नोट फेकने वाले फैंस को डांटने लगते हैं. आतिफ को कहते हुए सुना जा सकता है कि, मेरे दोस्त, मुझ पर पैसे बरसाने के बजाय, आप इसे दान कर सकते हैं.

आतिफ असलम ने अमेरिका में अपना कॉन्सर्ट का

Advertisment

आतिफ को कहते हुए सुना जा सकता है कि, मेरे दोस्त, मुझ पर पैसे बरसाने के बजाय, आप इसे दान कर सकते हैं. मैं जानता हूं कि आप अमीर हैं, मैं आपके धन की सराहना करता हूं, लेकिन पैसे बरसाने को अपमानजनक माना जा सकता है. यह पैसे का अपमान है. इस घटना की एक वीडियो देखते ही देखते शोसल मीडिया पर वायरल होने लगी है, जिसने लोगों के बीच बहस पैदा कर दी है.

आतिफ असलम ने पैसे फेंकने पर फैन को डांटा

वीडियो के इंटरनेट पर आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है.  कई यूजर्स ने सिंगर के इस एक्शन की सराहना की, तो वहीं कुछ ने इसकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल सही है, यहां तक कि शादी, खासकर बारात और डांस के दौरान भी पैसे फेंकना गलत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह एक कड़क मीजाज का लड़का है और मैं सहमत हूं. आपको कभी भी पैसा नहीं फेंकना चाहिए. आप कितने भी अमीर क्यों न हों.

यह भी पढ़ें- Ruslaan Teaser Out : आयुष शर्मा ने बर्थडे पर दिया फैंस को ये सरप्राइज, फिल्म 'रुस्लान' का रिलीज डेट बताया

पहले भी फैंस कलाकारों के साथ ऐसी हरकतें कर चुके हैं

इससे पहले, ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब फैंस ने अति कर दी और कलाकारों पर अनाप-शनाप आरोप लगाए. अगस्त में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला फैन ने टेलर स्विफ्ट पर अपना ब्रेसलेट फेंक दिया था. एक अन्य घटना में, एक फैन ने कार्डी बी पर ड्रिंक फेक दिया जिसके बाद सिंगर ने अपना माइक उस फैन पर फेंका.

Source : News Nation Bureau

आतिफ असलम Atif Aslam concert Atif Aslam Singer Atif Aslam आतिफ असलम सिंगर आतिफ असलम कॉन्सर्ट
Advertisment