VIDEO: आशुतोष राणा ने हिंदी में गाया 'शिव तांडव स्रोत', शिवभक्त बोले- बम बम भोले

हिंदी भाषा पर अपनी मजबूत पकड़ के लिए मशहूर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शिव तांडव स्रोत (Shiv Tandav Stotram) हिंदी में गाते दिखाई दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ashutosh

VIDEO: आशुतोष राणा ने हिंदी में गाया 'शिव तांडव स्रोत'( Photo Credit : फोटो- @_ashutosh_rana___ Instagram)

देश में आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्टर और भगवान शिव के भक्त आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने फैंस को अपनी आवाज में एक खूबसूरत तोहफा दिया है. हिंदी भाषा पर अपनी मजबूत पकड़ के लिए मशहूर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शिव तांडव स्रोत हिंदी में गाते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2022: इन गानों को सुनकर मनाएं महाशिवरात्रि का उत्सव

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शिव तांडव स्तोत्र का उसी लय और ताल में प्रिय आलोक श्रीवास्तव के द्वारा हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद निश्चित ही करोड़ों-करोड़ शिवानुरागियों के आनंद का कारण बनेगा. महादेव से प्रार्थना है की वे संसार में व्याप्त विकृति का संहार कर प्रकृति का रक्षण व संवर्धन करें, हर हर महादेव.' 

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. आशुतोष राणा के काम की बात करें तो हाल ही में वह वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में नजर आए थे जिसमें उन्होंने एक शानदार किरदार निभाया था. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव गदरवारा में जन्में आशुतोष राणा एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है. रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात फिल्म 'जयती' के दौरान हुई थी. आने वाले समय में आशुतोष 'शमशेरा', 'पठान' और 'पृथ्वीराज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे

maha shivratri 2022 Maha Shivratri songs shiva tandava stotram in hindi shiva tandava stotram Ashutosh Rana Ashutosh Rana video
      
Advertisment