Maha Shivratri 2022: इन गानों को सुनकर मनाएं महाशिवरात्रि का उत्सव
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्योहार मनाया जाता है. इस पूरे दिन शिव की भक्ति में डूबे भक्त भजन और गाने भी सुनते हैं जिनमें शिव की महिमा का वर्णन होता है
इन गानों को सुनकर मनाएं महाशिवरात्रि का उत्सव( Photo Credit : न्यूज नेशन)
Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि पर्व इस बार 1 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दिन शिव के भक्त व्रत रखते हैं और श्रद्धापूर्वक शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक भी करते हैं. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस पूरे दिन शिव की भक्ति में डूबे भक्त भजन और गाने भी सुनते हैं जिनमें शिव की महिमा का वर्णन होता है. सिंगर कैलाश खेर समेत कई गायकों ने शिव की भक्ति में गीत गाए हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं महाशिवरात्रि की उत्सव में भगवान शिव के गाने जो आपको जरूर पसंद आएंगे.
Advertisment
बम लहरी
बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर का 'बम बम बम लहरी' गीत काफी मशहूर है. शिव के भक्तों के लिए ये गाना पहले नंबर पर होता है और वो इसे अक्सर सुनना भी पसंद करते हैं.
नमो नमो शंकरा
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का 'नमो नमो शंकरा' लोगों के दिलों में घर कर गया चुका है. इस गाने बोल और संगीत दोनों ही जबरदस्त हैं. गाने को अमित त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी थी.
आदियोगी
आदियोगी यानि शिव के स्वरूप और विशेषताओं को बयां कर रहे इस गाने को प्रशून जोशी ने लिखा है और इसे आवाज दी है कैलाश खेर ने.
शिव तांडव
शंकर माहादेवन की आवाज में शिव तांडव सुनकर आप भक्ति में डूब जाएंगे.
कौन है वो कहां से आया है
बाहुबली मूवी का 'कौन है वो कहां से आया है' भी कैलाश खेर ने गाया है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
HIGHLIGHTS
महाशिवरात्रि पर्व इस बार 1 मार्च को मनाया जा रहा है