मल्लिका शेरावत ने अश्मित पटेल पर लगाया था गला दबाने का आरोप, लेकिन तभी अचानक...

अश्मित पटेल ने बताया कि फिल्म मर्डर मल्लिका किस तरह से सारी लाइमलाइट अपनी तरफ लेकर चली गई थी. वहीं उनके ऊपर झूठा आरोप भी लगाया.

अश्मित पटेल ने बताया कि फिल्म मर्डर मल्लिका किस तरह से सारी लाइमलाइट अपनी तरफ लेकर चली गई थी. वहीं उनके ऊपर झूठा आरोप भी लगाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mallika Sherawat  Ashmit Patel

Mallika Sherawat , Ashmit Patel ( Photo Credit : Social Media)

Ashmit Patel Mallika Sherawat: इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की साल 2004 में आई फिल्म मर्डर सुपरहिट रही थी. फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. फिल्म में इमरान हाशमी (Imran Hashmi) और मल्लिका के बोल्ड सीन काफी चर्चा में थे. इस फिल्म से  मल्लिका शेरावत को काफी लोकप्रियता भी मिली थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के साथ अश्मित पटेल भी नजर आए थे. वहीं अब अश्मित पटेल ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में मल्लिका को लेकर बड़ा खुलासा किया है और एक्ट्रेस को झूठा बताया है. 

Advertisment

मलाइका ने लूटी लाइमलाइट

अश्मित पटेल ने अपने इंटव्यू में बताया कि फिल्म मर्डर में मल्लिका किस तरह से सारी लाइमलाइट अपनी तरफ लेकर चली गई थी. उस समय उन्हें, इमरान यहां तक की डायरेक्टर अनुराग बसु की तरफ भी किसी ने ध्यान  नहीं दिया.  अश्मित ने कहां 'मल्लिका काफी दिमाग वाली थी ऐसे में वह अपने स्टेटमेंट और कई चीजों की वजह से खुद को लाइमलाइट में रख रही थी.'  इस दौरान अश्मित ने किस्सा बताया, जहां मल्लिका ने उनपर गला दवाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- 16 साल बाद फिर स्क्रीन शेयर करेंगे अमिताभ बच्चन और अभिषेक, बिग बी ने शेयर की फोटो

'मैंने मल्लिका से बनाई दूरी'

अश्मित ने कहा- 'मर्डर में मैंने और मल्लिका ने पती-पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म में सीन था जहां मुझे मल्लिका से दूरी बनानी थी. क्योंकि फिल्म मे मेरी पत्नी के मर जाने के बाद मेरी उनसे शादी हुई थी.मुझे फिल्म में अच्छा परफॉर्म इसलिए मैंने मल्लिका से दूरी बनाई, वो मुझसे मिलने भी आती थी तो  थोड़ी दूरी बनाके रखता था. वह मुझसे बात भी करने आती थीं तो मैं ज्यादा बात नहीं करता था. ताकि वैसे ही फिल्म में एक्ट कर पाऊं. लेकिन उन्हें कुछ और लगा. मैंने भी उन्हें नहीं समझाया कि क्या मामला है ना मैंने अनुराग बसु से कुछ कहां.'

मल्लिका ने गला घोंटने का लगाया था आरोप

अश्मित ने आगे कहा, 'इसके बाद फिल्म में एक सीन था, जहां मुझे उनके गलो को दबाना था. मैंने नसीर साहब से पूछा था कि कैसे चोक कर सकते हैं बिना किसी को असर में चोक करे. उन्होंने फिर बताया कि कैसे करें कि एक्सप्रेशन से लगेगा कि आप कर रहे हो, लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ. मैंने फिर वैसे ही किया और कट के बाद मल्लिका ने इश्यू बना दिया जिसके बाद भट्ट साहब ने कहा कि तुम्हें माफी मांगनी होगी. लेकिन मैंने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया. हम मॉनिटर देखा और मेरी गलती नहीं थी.' 

ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor Birthday: एक्टिंग में रहीं फ्लॉप, फिर भी आलीशान जीवन जीती हैं सोनम कपूर; जानें नेटवर्थ

Source : News Nation Bureau

Entertainment News मनोरंजन खबरें बॉलीवुड खबरें बॉलीवुड न्यूज एंटरटेनमेंट न्यूज़ Bollywood News in Hindi Mallika Sherawat Ashmit Patel Murder Movie
      
Advertisment