/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/08/amitabh-abhishek-88.jpg)
Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan( Photo Credit : Social Media)
Amitabh and Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन को जहां पूरे बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. वहीं, उनके बेटे अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर इतना शानदार नहीं रहा. अमिताभ और अभिषेक को कई फिल्मों में एक साथ देखा गया है, दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी आई है. वहीं, कई सालों के बाद पिता-बेटे की इस जोड़ी को एक बार फिर साथ काम करते दिखा जाएगा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर नए प्रोजेक्ट की फोटो शेयर कर जानकारी दी है. बिग बी ने फोटो का कैप्शन जो लिखा है, वो भी बड़ा मजेदार है. चलिए जानते हैं...
बिग बी ने शेयर किया पोस्ट
बिग बी ने नए प्रोजेक्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो में पिता-बेटे को एक साथ एक रिकॉर्डिंग रूम में बैठे देखा जा सकता है. दोनों के कानों पर हेडफोन लगे हुए हैं. फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां डबिंग या रिकॉर्डिंग से जुड़ा कोई काम चल रहा है. फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'पिता पुत्र दोनों बैठे, एक जगह ही काम पे, जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी, इनके अद्भुत काम के.' जिसे देखकर ये साफ हो रहा है कि दोनों एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं, जो फैंस को काफी पसंद आने वाला है.
T 5035 -
पिता पुत्र दोनों बैठे , एक जगह ही काम पे ;
जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी , इनके अद्भुत काम के 🤣 pic.twitter.com/WCLBPAXYBp— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 8, 2024
पहले इन 5 फिल्मों में किया साथ काम
अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने 5 फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिसमें पहली फिल्म साल 2005 में आई थी. जिसका नाम सरकार था. वहीं, दूसरी फिल्म 'बंटी और बबली'है, जो 2005 में ही आई थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी हिट हुई थी. इसके अलावा साल 2006 में बनीं फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' में भी दोनों ने स्क्रीन शेयर किया था. साल 2008 में सरकार के सिक्वेल 'सरकार राज' में भी बिग बी और अभिषेक को साथ देखा गया. आखिरा बार इस पिता-बेटे की जोड़ी को साल 2009 में 'पा' मूवी में देखा गया था. जिसमें अभिताभ बच्चन अभिषेक के बेटे बने थे. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब देखना होगा ये जोड़ी आगे दर्शकों के लिए क्या लेकर आती है और फैंस का प्यार मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor Birthday: एक्टिंग में रहीं फ्लॉप, फिर भी आलीशान जीवन जीती हैं सोनम कपूर; जानें नेटवर्थ
Source : News Nation Bureau