/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/aryan-khan-friends-46.jpg)
डार्क वेब की डरावनी कहानी( Photo Credit : फोटो- @___aryan___ Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वेद भूषण पूर्व स्पेशल सेल अधिकारी ने कहा कि सिर्फ आर्यन खान (Aryan Khan) ही नहीं बल्कि नशे की लत वाले दूसरे लोग भी इसी प्याज के छिलके उतारने वाली तकनीक यानी ओनियन राउटिंग का इस्तेमाल करते हैं
डार्क वेब की डरावनी कहानी( Photo Credit : फोटो- @___aryan___ Instagram)
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) और दूसरे आरोपियों की कड़ियां अब धीरे-धीरे जुड़ रही हैं इन लोगों के पास ड्रग्स कहां से आती है? कैसे आती हैं ? सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों की कौन सी कमी का ये लोग फायदा उठाते हैं? ऐसी कई बातों का खुलासा हुआ है खासतौर पर, युवाओं को उस दुकान का पता मालूम हो गया है जहां पर नशा, हथियार और साइबर क्राइम बिकता है और वो उस दुकान के ग्राहक बनते जा रहे हैं क्योंकि ये दुकान अपने ग्राहकों को पूरी सुरक्षा देती है कौन ले रहा है और कौन दे रहा है, ये कोई नहीं जानता और बिना किसी झंझट के माल पहुंचने की गारंटी होती है.
यह भी पढ़ें: इन प्रोजेक्ट में बिजी हैं शाहरुख खान, बेटे आर्यन को भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट
वेद भूषण पूर्व स्पेशल सेल अधिकारी ने कहा कि सिर्फ आर्यन खान (Aryan Khan) ही नहीं बल्कि नशे की लत वाले दूसरे लोग भी इसी प्याज के छिलके उतारने वाली तकनीक यानी ओनियन राउटिंग का इस्तेमाल करते हैं जांच एजेंसियों के लिए अभी यह 'दुकान' एक बडी चुनौती है.
डार्क वेब या डार्क नेट, ड्रग्स की बुकिंग और सप्लाई का एक बड़ा जरिया बन गया है ड्रग्स की दुनिया में इसको दुकान बोला जाता है और पैडलर्स को गप्पी अमेरिका ने डार्क वेब का यह फुल प्रूफ सिस्टम अपनी सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों के लिए तैयार किया था और जब यह सिस्टम लोगों के पास गया तो उन्होंने अपने तरीके से इसे तोड़कर इस्तेमाल करना शुरु कर दिया डार्क नेट का इस्तेमाल अपराध नहीं है.
यह भी पढ़ें: आर्यन के लिए बर्गर लेकर पहुंची गौरी खान, NCB ने खिलाया मेस का खाना
पूर्व स्पेशल सेल अधिकारी वेद भूषण ने कहा, 'इस तरीके को टोर और द ओनियन राउटर भी कहा जाता है ये वो नेटवर्क है, जहां पर यूजर को छिपा दिया जाता है. इसके इस्तेमाल से इंटरनेट पर असली यूजर सामने नहीं आता यूजर कहां पर है, उसकी ट्रैकिंग और सर्विलांस बहुत मुश्किल होता है जब कोई व्यक्ति डार्क नेट की दुनिया में घुसता है तो किसी दूसरे देश की लोकेशन आती है अगले पल दोबारा से लोकेशन बदल जाती है कई देशों में एंट्री होने के बाद जब बाहर निकलने की बारी आती है तो वेब पर कोई दूसरा देश दिखाई पड़ता है ऐसे में जांच एजेंसियों के लिए यह पता लगाना बहुत कठिन होता है कि सर्वर कहां बना हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि पहले टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर कोड वर्ड में नशा बुक करने वाले अब डार्क नेट का सहारा लेते हैं उन्हें मालूम है कि पुलिस या एनसीबी जैसी एजेंसियों का यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता डार्क नेट पर गप्पी और ग्राहक का आपस में कोई लिंक नहीं रहता वो पेमेंट भी बिटकॉइन से करते हैं ऐसे में उनका लेनदेन भी छिप जाता है.
HIGHLIGHTS