Advertisment

पति कुकू कोहली के झूठ से टूटीं Aruna Irani, शादी के 32 साल बाद बयां किया दर्द

अरुणा ईरानी (Aruna Irani) ने इतने सालों के दौरान अपने परिवार के बारे में कभी कुछ कहती नजर नहीं आईं हैं. लेकिन शादी के 32 साल बाद अब जाकर अरुणा ने अपने पति और फिल्म निर्माता कुकू कोहली को लेकर बेहद ही चौंका देने वाला खुलासा किया है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
actress aruna irani at chandigarh 1481346475

पति के झूठ से टूटीं Aruna Irani, शादी के 32 साल बाद बयां किया दर्द ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने फिल्मों में अपने कर नकारात्मक किरदारों की वजह से काफी शोहरत हासिल की है. 80- 90 के दशक की मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कलाकारों के साथ काम किया और अपने हर किरदार की वजह से खूब नाम कमाया. अपने जमाने की जानी-मानी अदाकारा अरुणा ईरानी की प्रोफेशनल लाइफ तो हर किसी के सामने किताब की तरह खुली हुई है. लेकिन कई लोगों को उनकी निजी जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में अंदाजा नहीं है.

यह भी पढ़ें: इंटीमेट सीन देने से पहले Tridha Choudhary तकिए के साथ करती थी ऐसी हरकत

इसी बीच अभिनेत्री ने हाल ही में एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. अभिनेत्री ने अपनी शादी के 32 साल में पहली बार पति और फिल्म निर्माता कुकू कोहली के एक झूठ से पर्दा उठाया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने अपने पति कुकू कोहली का एक ऐसा राज बताया जिससे वह खुद शादी से पहले तक अनजान थी. अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र में फिल्म निर्माता कुकू कोहली से 1990 में शादी रचाई थी. अभिनेत्री ने बताया कि फिल्मों के सेट पर उनकी और कुकू की काफी लड़ाई होती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह लड़ाई प्यार में तब्दील हो गई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aruna Irani (@arunairanikohli)

अभिनेत्री ने बताया कि कुकू और मेरी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसमें हम दोनों साथ में काम कर रहे थे. उस फिल्म में कुकू धर्मेंद्र जी के आने तक सभी को सेट पर इंतजार करवाते थे और इसी वजह से मुझे कुकू पर बेहद गुस्सा आता था. क्योंकि मैं दूसरी फिल्मों में भी काम कर रही थी. अभिनेत्री आगे कहती है कि हमने लव- हेट रिलेशनशिप से अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. मैं उन पर बहुत गुस्सा करती थी और वह मुझे मनाते थे. उस चक्कर में कैसे लफड़ा हो गया, समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि जब हम मिले तो मुझे उन्होंने यह भी नहीं बताया था कि उनकी शादी हो चुकी थी और इसलिए मैं उनसे प्यार कर बैठी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aruna Irani (@arunairanikohli)

इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने यह भी कहा कि इस वजह से मुझे अपने रिश्ते पर बात करना अच्छा नहीं लगता था, क्योंकि उनकी एक पत्नी थी और बेटियां भी थीं. आज मैं इस बारे में यह बात कर रही हूं, क्योंकि कुकू की पहली पत्नी का कुछ महीनों पहले ही निधन हो गया है. गौरतलब है कि 80- 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है.

bollywood latest news hindi bollywood latest news Trending Video aruna irani husband Google trends अरुणा ईरानी news-nation news nation bollywood Viral Video Aruna irani aruna irani husband name अरुणा ईरानी की उम्र aruna irani age kuku kohli कुकू कोहली Ent
Advertisment
Advertisment
Advertisment