इंटीमेट सीन देने से पहले Tridha Choudhary तकिए के साथ करती थी ऐसी हरकत

बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में अपने बोल्ड सीन्स से एक अलग पहचान बना ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन को शूट करने से पहले त्रिधा को काफी दिक्कत हुई. ऐसे में उन्होंने तकिए की मदद ली.

बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में अपने बोल्ड सीन्स से एक अलग पहचान बना ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन को शूट करने से पहले त्रिधा को काफी दिक्कत हुई. ऐसे में उन्होंने तकिए की मदद ली.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
tridha

त्रिधा ने इंटीमेट सीन पर कही ये बात( Photo Credit : @tridhac Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में अपने बोल्ड सीन्स से लोगों के बीच एक अलग पहचान बना ली है. लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई. उनकी बोल्ड अदाओं का हर कोई कायल हो गया. जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी हो गई है. लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने 'आश्रम' (Aashram) में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ ढेर सारे इंटीमेट सीन्स दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सीन्स को शूट करने से पहले त्रिधा चौधरी को कितनी दिक्कतें आईं. ऐसे में वो तकिए की मदद लेती थी. इस बात का खुलासा त्रिधा चौधरी ने खुद किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

त्रिधा (Tridha Choudhary) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए ये सीन शूट करना आसान नहीं था. ऐसे में वो इस सीन को परफॉर्म करने से पहले रिहर्सल किया करती थी. क्योंकि बिना रिहर्सल वो इस सीन को नहीं कर सकती थी. ऐसे में उन्होंने इसका एक तोड़ निकाला. उन्होंने बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ फिल्माए गए सभी इंटीमेट सीन की प्रैक्टिस पहले पिलो के साथ की. जिसके चलते वो इस सीन को करने में कंफर्टेबल हो गई. फिर क्या था, उन्होंने वेब सीरीज के सभी इंटीमेट सीन को बेहतरीन तरीके से निभाया. जो आज सबके सामने है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड सीन्स के जरिए ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया. हालांकि, त्रिधा की ये बात लोगों को हैरान कर रही है. उनका मानना है कि आखिर कोई पिलो के साथ कैसे इंटीमेट सीन की प्रैक्टिस कर सकता है. 

बता दें कि त्रिधा (Tridha Choudhary) सबसे पहले वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' (Spotlight) में दिखी थी. जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी. हालांकि, एक्ट्रेस को 'आश्रम' (Aashram) से लोगों के बीच पहचान मिली. गौरतलब है कि एक्ट्रेस वेब सीरीज के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. जिनमें 'सूर्या वर्सेज सूर्या' और 'मनसुकु नाचिंदी' का नाम शामिल है. फिलहाल एक्ट्रेस किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वो बिल्कुल एक्टिव हैं. जहां एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनकी हर पोस्ट उनके फैंस को पसंद आती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

 

Bobby Deol Tridha Choudhary Tridha Choudhary Instagram Tridha Choudhary Twitter Tridha Choudhary Aashram Tridha Choudhary Bobby Deol Tridha Choudhary Intimate Scenes Tridha Choudhary Spotlight Tridha Choudhary Upcoming Movies Tridha Choudhary Bold Scenes
      
Advertisment